फिर हादसा : गोल्डन टेंपल में 7वीं मंजिल से महिला कूदी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सिर फटने से हुई मौके पर मौत, पहचान नहीं हो सकी

अमृतसर 7 नवंबर। गुरु नगरी में गोल्डन टेंपल कॉम्प्लेक्स में स्थित बाबा अटल राय जी गुरुद्वारा साहिब की टॉप 7वीं मंजिल से एक महिला ने छलांग लगा दी। जो सिर के बल नीचे गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और पुलिस महिला के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक वीरवार की सुबह एक महिला गोल्डन टेंपल में माथा टेकने आई थी। उसने माथा टेका या नहीं, उसकी जानकारी नहीं मिल सकी। बताते हैं कि सुबह तकरीबन 9.30 बजे वह महिला वहीं कॉम्प्लेक्स में स्थित गुरुद्वारा बाबा अटल राय जी की सातवीं मंजिल पर चढ़ गई। जहां से उसने छलांग लगा दी। महिला नीचे गिरी तो लहूलुहान हो गई। महिला के नीचे गिरते ही लोग उसके पास इकठ्ठे हो गए। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच पर महिला के शव की जांच की ओर उसे कब्जे में ले लिया।

पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। वह कहां से आई थी और अकेली थी या उसके साथ कोई था, इसकी जानकारी नहीं मिली सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और उसके बाद उसे शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखा गया। इस दौरान गोल्डन टेंपल के सीसीटीवी कैमरे तलाशे गए, ताकि महिला के बारे में और कुछ जानकारी मिल सके।

यहां गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले ही गोल्डन टैंपल में खुदुशी की ऐसी वारदात हुई थी। तब एक युवक ने वीवीआईपी के वाहन खड़े होने की जगह तैनात एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली थी। उसी पिस्तौल से युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

————

मेगा परियोजनाओं को तय समयावधि में पूरा करें अधिकारी, प्रशासनिक सचिव स्वयं करें निगरानी – मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की

8 किलो हेरोइन बरामदगी मामला: गुरसेवक के बयान पर पिता-पुत्र समेत चार लोग 12 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार; कुल बरामदगी 20 किलो तक पहुंची — नवीनतम गिरफ्तारियों से तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण में सक्रिय सीमा पार कार्टेल के एक और मजबूत नोड का पर्दाफाश: डीजीपी गौरव यादव — पाक स्थित तस्कर हेरोइन और हथियारों की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे: सीपी गुरप्रीत भुल्लर

मेगा परियोजनाओं को तय समयावधि में पूरा करें अधिकारी, प्रशासनिक सचिव स्वयं करें निगरानी – मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की

8 किलो हेरोइन बरामदगी मामला: गुरसेवक के बयान पर पिता-पुत्र समेत चार लोग 12 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार; कुल बरामदगी 20 किलो तक पहुंची — नवीनतम गिरफ्तारियों से तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण में सक्रिय सीमा पार कार्टेल के एक और मजबूत नोड का पर्दाफाश: डीजीपी गौरव यादव — पाक स्थित तस्कर हेरोइन और हथियारों की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे: सीपी गुरप्रीत भुल्लर

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 100% सड़क संपर्क, बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल: हरजोत सिंह बैंस सिंहपुर-पलासी के ग्रामीण राहत शिविरों से अपने घरों को लौटे – कैबिनेट मंत्री बेला धियानी में क्षतिग्रस्त लकड़ी के पुल को मजबूत मोटर योग्य पुल में परिवर्तित किया जाएगा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष गिरदावरी का कार्य जारी