पंजाब 10 अगस्त। पंजाब के तरनतारन जिले के गांव लोहके के अनमोलदीप सिंह ने गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए ब्रिटेन की प्रतिष्ठित रॉयल गार्ड में जगह बनाई है। पारंपरिक सिख दस्तार (पगड़ी) पहनकर अब वह बकिंघम पैलेस में अपनी सेवाएं देंगे, इस तरह वह गिने-चुने उन सिख युवाओं में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। अनमोलदीप सिंह साल 2019 में बतौर छात्र ब्रिटेन पहुंचे थे। हालांकि उनका सपना हमेशा से फौज में भर्ती होकर देश-विदेश में सेवा करने का था। उनके परिवार का भी सैन्य सेवा से गहरा जुड़ाव है। उनके पिता, दादा और परदादा भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अनमोलदीप ने ब्रिटेन की रॉयल गार्ड में स्थान हासिल किया।
गांव में खुशी का माहौल
अनमोलदीप सिंह अब रॉयल गार्ड के हिस्से के तौर पर शाही महल में तैनात होंगे। खास बात यह है कि वे पगड़ी पहनकर और दाढ़ी रखते हुए पारंपरिक सिख पहचान के साथ अपनी ड्यूटी निभाएंगे। यह न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पंजाबी और सिख समुदाय के लिए भी गर्व का क्षण है। उनकी नियुक्ति को लेकर गांव लोहके और पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। लोग इसे पंजाब के युवाओं की मेहनत, अनुशासन और सेवा भावना की मिसाल मान रहे हैं।