Listen to this article
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 22 फरवरी। पंजाब सरकार ने गत दिवस बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए। इन तबादलों में एडीजीपी से लेकर आईजीपी, डीआईजी और पुलिस कमिश्नर तथा कई जिलों के एसएसपी के तबादले शामिल हैं। जिनमें लुधियाना देहात के एसएसपी नवनीत सिंह बैंस का एआईजी क्राइम पंजाब के तौर पर तबादला कर दिया गया। जबकि उनके स्थान पर लुधियाना देहात के नए एसएसपी अंकुर गुप्ता बनाए गए हैं। वह इससे पहले डीसीपी कानून- व्यवस्था के तौर पर जालंधर में तैनात थे।
———–