कोकाकोला का जिक्र, बताया मॉडल, संसद में फिलिस्तीन वाले बैग को लेकर अनिल विज का प्रियंका गांधी पर तंज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/19 दिसंंबर: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बैग को लेकर इस समय खूब चर्चा हो रही है। वह फिलिस्तीन के समर्थन वाला तो कभी बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन वाला बैग लेकर संसद पहुंच रही हैं। उनके बैग की चर्चा के बीच अनिल विज ने तंज कसा है। हरियाणा कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रियंका गाधी को मॉडल बताते हुए कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है। अनिल विज ने कहा, कोई नई बात नहीं अकसर जो मॉडलिंग करते हैं, उन्हें इसी प्रकार का काम करते हैं। कभी किसी के हाथ में कोका कोला पकड़ा दिया जाता है तो किसी के हाथ में पर्स पकड़ा दिया जाता है, तो कभी किसी के हाथ में कुछ पकड़ा दिया जाता है। वही काम प्रियंका गांधी कर रही हैं।
फोटोशूट के लिए घूमते हैं राहुल-प्रियंका
इससे पहले अनिल विज ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संभल दौरे पर तंज कसा था। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा था, राहुल गांधी तो ऐसे स्थानों पर फोटोशूट के लिए जाते रहते हैं। इन भाई-बहन (राहुल और प्रियंका गांधी) का मकसद है कि ये हाथ में पेट्रोल की केन लेकर घूमते हैं, कि देश में कहीं भी जगह मिले, तो आग लगा दें। एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक पर हरियाणा मंत्री अनिल विज ने कहा, यह सरकार का बहुत बेहतरीन निर्णय है, बार-बार के चुनाव से देश का समय खराब होता है और पैसा बहुत लगता है…पीएम मोदी देश को तेजी गति से विकसित भारत की ओर ले जाना चाहते हैं और जो अवरोधक बन रहे वह उसे खत्म कर रहे हैं।
————-

ढकौली फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज को मिली मंजूरी, 65 करोड़ की एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल जारी जीरकपुर की सबसे बड़ी समस्या का समाधान, ढकौली फाटक पर बनेगा रेलवे ओवरब्रिज मनप्रीत बन्नी संधू और उर्वा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयास सफल, रेलवे ओवरब्रिज प्रोजेक्ट को मंजूरी अब नहीं लगेगा घंटों लंबा जाम, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की राह साफ केंद्र सरकार से हरी झंडी, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण को मिली 65 करोड़ की मंजूरी