अनिल विज का फिल्मी डायलाग,बोले उनको देखकर तो दुष्ट आत्माए भी भाग जाती है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/10 नवंबर: अंबाला छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने धर्मशालाओं और सामुदायिक भवनों का शिलान्यास किया। इस दौरान चुनाव में विज के खिलाफ चलने वालों पर एक फिर उनका गुस्सा फूटा। उन्होंने विपक्ष और अन्य पर निशाना साधते हुए कहा कि दुष्ट आत्माएं किसी के भी शरीर में घुसकर गलत काम करवाती हैं, लेकिन मेरा नाम भी अनिल विज है। जैसे महावीर का नाम लेने से भूत-पिशाच भाग जाते हैं वैसे ही अनिल विज का नाम सुनकर भी बुरी आत्माएं चली जाती हैं। कुछ दुष्ट आत्माओं ने हमें चुनाव में नुकसान पहुंचाने के लिए विकास कार्य रोक दिए थे। अगर यह कार्य रोके नहीं होते तो अब तक यह धर्मशालाएं बनकर तैयार भी हो गईं होती और आज हम इनका उद्घाटन करते। विज ने यह बात कलरहेड़ी गांव में धर्मशाला के शिलान्यास अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यहां पर एक अच्छी धर्मशाला बनाई जाएगी और यदि और भी धनराशि लगानी होगी तो लगाई जाएगी। विज ने अंबाला छावनी के अलग-अलग क्षेत्रों में 1.65 करोड़ रुपये की लागत से पांच कमयुनिटी सेंटरों व धर्मशालाओं का शिलान्यास किया।
इन विकास कार्यों का किया शिलान्यास
कलरहेड़ी में 25 लाख रुपये की लागत से कश्यप धर्मशाला, नग्गल में 65 लाख रुपये की लागत से कमयुनिटी सेंटर, करधान में 25 लाख की लागत से कमयुनिटी सेंटर, खोजकीपुर में 25 लाख की लागत से हरिजन धर्मशाला और रामपुर सरसेहड़ी में 25 लाख रुपये की लागत से धर्मशाला का शिलान्यास किया।
नुकसान पहुंचाने वालों को जनता ने सिखाया सबक
विज ने कहा कि किसी के करने से कुछ नहीं होता, लोगों को इस बात को मानना चाहिए अगर कर सकते हो तो कुछ भले का काम करो। यह धर्मशाला चुनाव से पहले ही मंजूर हो गई थी और इसके अलावा नौ धर्मशालाएं और भी चुनाव से पहले मंजूर हो गई थी, टेंडर भी हो गए थे, वर्क भी अलाट हो गए थे। लेकिन कुछ दुष्ट आत्माओं ने हमें चुनाव में नुकसान पहुंचाने के लिए यह कार्य रोक दिए थे। हमें नुकसान पहुंचाने वालों को जनता ने अच्छा सबक सिखाया दिया है।
————–

हरियाणा ने हिसार में विश्वस्तरीय एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर के लिए एनआईसीडीआईटी के साथ किया समझौता, प्रदेश के औद्योगिक विकास को मिलेगी नई उड़ान, 32,417 करोड़ रुपये का होगा निवेश, 1.25 लाख रोजगार के अवसर होंगे सृजित