watch-tv

अनिल विज के परिवहन विभाग से सारे पुलिसवालों की छुट्‌टी, पहले IPS-इंस्पेक्टर हटाए, अब ASI-कांस्टेबल भी भेजे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पानीपत 15 जनवरी। हरियाणा में परिवहन विभाग अब पुलिस से मुक्त हो गया है। रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को अपने मूल कैडर में भेजने के आदेश जारी हो गए हैं। मंगलवार शाम ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सीजी रजनी कंथन की ओर से आदेश जारी किए गए। आदेश में कहा गया है कि कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर समेत जितने भी पुलिस कर्मचारी डेपुटेशन पर आरटीए डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिस (डीटीओ) समेत विभिन्न कार्यालयों में काम कर रहे हैं, वह अपने मूल कैडर में जाकर कार्यभार संभालें। परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेश पर परिवहन विभाग से पुलिस कर्मचारियों की छुट्‌टी होना शुरू हुई है। पहले विभाग से आईपीएस अफसर और इंस्पेक्टरों को हटाया गया था।

पुलिस-सिविल की ड्यूटी अलग-अलग

मंत्री अनिल विज ने पिछले दिनों कहा था, ‘सिविल और पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग अलग-अलग होती है। इसलिए, सिद्धांत यही कहता है कि पुलिस और सिविल को अपने-अपने विभाग में ड्यूटी करनी चाहिए, लेकिन कुछ लोग तिकड़म करके सिविल पदों पर आकर बैठ गए हैं। वे सिस्टम को नहीं समझते। इसलिए उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि यह ठीक नहीं है। जिसके बाद उन्हें हटाया जा रहा है। कुछ को हटाया गया है और कुछ को हटाया जाएगा।’

Leave a Comment