watch-tv

बलटाना और ढकोली की कई सोसाइटियों की लाइट जाने से लोगों में रोष

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोगों ने बिजली विभाग व सरकार के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी

जीरकपुर 10 Sep : बलटाना की कई सोसायटीयों में बीती सोमवार रात दस बजे से लाइट गुल है और मंगलवार को पूरा दिन बिजली गुल रही। जिसे लेकर स्थानीय लोग इतने परेशान हो गए कि लोगों ने ढकोली ग्रिड के सामने धरना लगा दिया और बिजली विभाग व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों को वहां से हटाने के लिए बिजली विभाग को पुलिस बुलानी पड़ी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया। इस दौरान फोन पर बात करते हुए बिजली विभाग के एक्सीयन ने एक घंटे में बिजली चलाने के वादा किया, जिसके बाद लोग अपने घरों को गए। लेकिन खबर लिखें जाने तक विभाग बिजली सप्लाई चालू नही कर पाया था। बता दें के हरमिलाप नगर 1 व दो, गुरजीवन विहार, सैनी विहार सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा सोसायटीयों की बिजली रात दस बजे से गुल है और दूसरी तरफ समस्या यह है के बिजली विभाग के जेई, लाइनमैन व ठेकेदार के कर्मचारी भी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं और उन्होंने विभाग का कोई भी काम करने से मना कर दिया है। रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया की रात दस बजे से वह कई कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन ना तो कोई शिकायत सुन रहा है और ना ही कोई फोन उठा रहा है। जिस कारण रात से लोग परेशान है। बच्चे बूढ़े जवान हर कोई परेशान है क्योंकि बिजली के उपकरण फिलहाल बंद हो चुके हैं और इन्वर्टर की बैटरीयां भी खत्म हो चुकी है। लोगों ने कहा के यदि आज भी रात को सप्लाई चालू ना हुई तो वह इससे भी बड़ा संघर्ष करेंगे। लोगों के रोष के बाद एक्सीयन ने बहार से बंदे बुलाकर एक घंटे में सप्लाई चालू करने के लिए बोला था जिस में वह नाकाम साबित हुए, जिसके चलते लोगों का गुस्सा बिजली विभाग के खिलाफ बढ़ रहा है। लोगों ने सरकार के खिलाफ बोलते हुए कहा की बिजली फ्री देने के चक्कर में हमें पागल बनाया जा रहा है। हमें फ्री बिजली की जरूरत नही है। हम पैसे देने के लिए तैयार हैं लेकिन हमें बिजली तो दो। लोगों ने चेतावनी दी के यदि आज रात भी बिजली ना आई तो वह बड़ा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

कोट्स

लोगों की समस्या है हमें पता है और शिकायतें भी अ रही है। हमारा स्टॉफ हड़ताल पर है, लेकिन हम बहार से बंदे बुला रहे हैं और हर हालत में बिजली सप्लाई चालू करके देंगे। भले हमें कितने ही बंदे कहीं से भी बुलाने पड़े।

सुरिंदर सिंह बैंस, एक्सीयन पॉवरकाम विभाग जीरकपुर।

Leave a Comment