अंधेरगर्दी ! हरियाणा में सरकार बीजेपी की, बेखौफ सरकारी अफसर पार्टी के नेताओं से भी ले रहे रिश्वत

रिश्वत लेने का आरोपी बिजली महकमे का जेई एंटी करप्शन ब्यूरो की हिरासत में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article
शिकायतकर्ता भाजपा नेता भिवानी सिंह

सैनी सरकार सोचे : बिजली विभाग का जेई भाजपा नेता से ही रिश्वत लेते दबोचा एंटी करप्शन ब्यूरो ने

फतेहाबाद,,  9 सितंबर। हरियाणा में कभी कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के इलजाम लगा दूसरी बार लगातार सत्ता में आई बीजेपी सरकार खुद सवालिया घेरे में है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार को फतेहाबाद में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के जेई धर्मवीर सिंह रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा।
यहां गौरतलब है कि बेखौफ जेई ने बीजेपी नेता व बिजली निगम के ठेकेदार भवानी सिंह से बिल पास करने की एवज में एक लाख रुपये मांग ली। यह आरोप लगाने वाले बीजेपी नेता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की। इसके बाद एसीबी की टीम ने बिजली निगम कार्यालय में छापेमारी कर जेई को 34 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद बिजली निगम कार्यालय में भी हड़कंप की स्थिति हो गई।
बीजेपी के किसान मोर्चा का पूर्व प्रदेश सचिव भवानी सिंह बिजली निगम में ठेकेदारी का काम करते हैं। उन्होंने बिजली लाइन खींचने के कार्य का बिल पास करने के लिए उससे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी।

Leave a Comment