मिश्रित सीतापुर 24 April : विकासखंड मिश्रित के ग्राम गडासा निवासी उत्तम कुमार त्रेवेदी के घर ग्रामीण पोस्ट आफिस कई वर्षों से समचालित हो रहा है । परन्तु वह पोस्ट आफिस का कार्य अपने गांव गडासा में नही कर रहे है । उनका पुत्र कुल दीप त्रिवेदी कस्बा मिश्रित के ग्राम जसरथपुर के मोहल्ला फुलवारी में रह कर डाक विभाग मिश्रित के संरक्षण में पोस्ट आफिस के सभी कार्य यहीं से संचालित कर रहे है । कस्बा मिश्रित के पोस्ट मैन का इतना संरक्षण प्राप्त है । कि वह हजारों रुपयों का सरकारी कैस अपने साथ लेकर बिना किसी लिखा पढी के अपने घरलको लेकर प्रति दिन चले जाते है । कुल मिलाकर उनके पिता उत्तम कुमार की जगह पर दबंई से कार्य कर रहे है । जब कि अपने आप को तथा कथित पत्रकार बताकर पूरे विभाग पर रौब झाडने का कार्य कर रहे है । जिसकी जांच कराकर हेड आफिस सीतापुर के जिम्मेदार अधिकारियों को कार्यवाही करने की आवस्यक्ता है ।
तथा कथित पत्रकारिता की रौंब गालिब करके बाप की नौकरी कर रहा बेटा
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari