watch-tv

श्री रामलीला कमेटी (रजि.) सिविल लाईन की एक अहम मीटिंग संपन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 18 Aug : श्री रामलीला कमेटी (रजि.) सिविल लाईन  की एक अहम मीटिंग संस्था के प्रधान  केआर सिकरी और जनरल सेक्रेटरी सुनील मेहरा की अध्यक्षता में शिव मन्दिर वृन्दावन रोड़ सिविल लाईन लुधियाना में रखी गई। मीटिंग में सर्वसहमति से नई टीम का गठन किया गया। श्री के आर सिकरी संस्था के प्रधान, एम एल ए श्री गुरप्रीत गोगी जी संस्था के चेयरमैन, श्री विजव दानव जी सयोजक, श्री सुभाष गुप्ता वाइस चेयरमेन, सुनील मेहरा जी जनरल सेक्रेटरी, श्री हरीश सग्गड़ जी वाइस प्रेसिडेंट, श्री एम एस चोहान जी जनरल सेक्रेटरी, श्री विक्रम आनंद जी प्रचार प्रभारी,अश्वनी महाजन, प्रवीण शर्मा, पवन शर्मा जी मेले के इंचार्ज होंगे। श्री सुनील मेहरा जी ने बताया की इस बार भी दशहरा मेला पवेलियन माल के सामने पुडा ग्राउंड में 13 सितंबर से 13 अक्टूबर तक लगेगा। के आर सिकरी जी ने कहा की नई टीम गठित हो चुकी है अगर और कोई भी हमारी संस्था के साथ जुड़ना चाहता है उसका स्वागत है। इस मौके पर संस्था के मैंबर विवेक टंडन, हरीश सग्गड़,राजेश कौड़ा, राजिंदर कुमार, रिंकू तांगड़ी,अशोक सिक्का, लवीश जैन,अशोक गुप्ता, रंजन धीर, अजय गोस्वामी,एडवोकेट अमित गुप्ता, विक्रम आनन्द खुशी, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment