बरनाला सीआईए पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़,भारी गोलीबारी,एक गैंग्स्टर के पांव में लगी गोली दूसरा भी दबोचा 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बरनाला जिला के हैं दोनों गैंगस्टर बड़ी गिनती में है इनके खिलाफ मामले दर्ज

अरिहंत गर्ग

बरनाला , 28 मार्च :  बरनाला-मानसा मुख्य मार्ग पर गांव धौला के समीप गैंगस्टरों और बरनाला पुलिस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ जिसमें कई गोलियां चली,जिसमें एक गैंगस्टरों के पांव में गोली लगी। जानकारी देते एसएसपी श्री मोहम्मद सरफराज आलम आईपीएस ने बताया कि गैंगस्टरों के पास से एक पिस्तौल,एक रिवॉल्वर, बड़ी मात्रा में नशीलियां गोलियां नशीली गोलियां और अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान वीरभद्र सिंह उर्फ कालू निवासी बैक साइड शिव मठ बरनाला,वीरभद्र कालू को गोली लगने की वजह से पचार के लिए सिविल अस्पताल बरनाला में भर्ती कराया गया है तथा दूसरे की पहचान केवल सिंह निवासी भड़लवाड़ बरनाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आज सुबह धौला ट्राइडेंट फैक्ट्री के पास काले रंग की वर्ना गाड़ी आ रही थी।बरनाला जिले सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह की पुलिस पार्टी के द्वारा नाकाबंदी की हुई थी और वरना गाड़ी को तलाशी लेने के लिए रोका तोह पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक तस्कर वीरभद्र सिंह कालू घायल हो गया तथा उसके साथी केवल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्तौल और एक रिवाल्वर बरामद किया गया है तथा वाहन से नशीली गोलियां और अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। घायल गैंगस्टर वीरभद्र सिंह कालू को इलाज के लिए सिविल अस्पताल बरनाला में भर्ती कराया गया है।इनके द्वारा चलाई गई गोलियों के निशान पुलिस की गाड़ी पर लगे हैं।इस मौके पर थाना रूड़ेके कलां के प्रभारी गुरमेल सिंह सहित बड़ी गिनती में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment