watch-tv

बिना सेफ्टी कीट के बिजली सप्लाई ठीक करने खंभे पर चढ़े मुलाजिम की करंट लगने से मौत, मुलाजिमों ने किया प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं 30 जून। जगराओं में चुंगी नंबर 5 के नजदीक बिना सेफ्टी कीट के बिजली सप्लाई ठीक कर रहे पॉवरकाम मुलाजिम को अचानक करंट लग गया। जिस कारण मुलाजिम सड़क पर आ गिरा। जिस कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। साथी मुलाजिमों द्वारा  उसे अस्पताल दाखिल कराया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मनदीप सिंह निवासी गांव ढोलन के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर थाना जगराओं की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। वहीं इस बात से गुस्साए पॉवरकाम मुलाजिमों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार बिजली सप्लाई बंद होने के चलते विभाग को शिकायत आई थी। जिसके चलते देर शाम शिकायत मिलने पर पॉवरकाम मुलाजिम मनदीप सिंह चुंगी नंबर पांच के पास लगे एक खंभे पर बिजली की सप्लाई ठीक करने के लिए चढ़ा। इस दौरान उसे कंरट लगा और वह सीधे सड़क पर आकर गिरकर जख्मी हो गया। मनदीप के साथी कर्मी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया।

पॉवरकाम मुलाजिमों ने किया प्रदर्शन

बिजवी विभाग के मुलाजिमों ने शनिवार की देर रात बिजली विभाग के ऑफिस बाहर धरना लगा कर पॉवरकाम और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। धरना लगा रहे कर्मचारियों का कहना था कि, उन्हें सेफ्टी सामान कभी नहीं दिया जाता। वह हर समय अपनी जान हथेली पर लेकर काम करते हैं, यहां तक कि उन्हें टार्च ग्लब्स और सीढी तक भी नहीं दी जाती। इतना ही नहीं दस दस फीडरों पर दो ही कर्मियों से मेनटनेंस काम लिया जाता है। कर्मियों ने बताया कि पॉवरकाम की घटिया कारगुजारी के चलते रोजाना उनके साथी मौत के मुंह में जा रहे है। सरकार ठेकेदारी सिस्टम के अधीन काम करने वाले कर्मियों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है और ठेकेदार कर्मियों की सुरक्षा के लेकर कोई इंतजाम नहीं करते हैं।

Leave a Comment