ऑटो में जरूरत से ज्यादा भरे थे बच्चे, ट्रैफिक नियमों की उड़ाई जा रही थी धज्जियां
जीरकपुर 5 Dec : बुधवार सुबह स्कूल जाते समय बच्चों से लद्दा हुआ एक ऑटो जंप लगने के कारण पलट गया। जिस समय ऑटो पलटा उस में 7 से 8 बच्चे बैठी हुए थे। ऑटो एक निजी स्कूल का था और वह जिस समय पलटा उस समय वह स्कूल से कुछेक दुरी पर था। ऑटो पलटने के बाद वहां से निकल रहे राहगीरों ने ऑटो में से बच्चों को निकाला और ऑटो को सीधा किया। हादसे के दौरान बच्चों को हलकी चोटे आई है किसी भी बच्चों को गहरी चोट नहीं लगी है। हादसे के दौरान ऑटो एक तरफ से टेढ़ा हो गया है।
हादसा सुबह करीब साढ़े 8 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। नाम ना छापने की शर्त पर एक दुकानदार ने बताया की ऑटो में जरूरत से ज्यादा बच्चे भरे हुए थे और जंप लगने के कारण ऑटो पलटा है। दुकानदारों में बताया की ट्रेफिक नियमों के उलटा ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में ऑटो चालक ज्यादा स्वारियां बिठाकर उनकी जान खतरे में डाल देते हैं। जबकि स्कूल के प्रबंधकों को भी इस तरफ ध्यान देना चाहिए के ऑटो में ज्यादा बच्चे नही होने चाहिए, ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो। दुकानदारों ने बताया की इस हादसे में बच्चे बच गए हैं वरना बड़ा हादसा हो सकता था।