हैडिंग: बालीवुड स्टार सलमान खान के घर पर फासिंग मामले में एक आरोनी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या
(कुलवंत सिंह)
(पंजाब/यूटर्न 1 मई): बहुचर्चित सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में एक आरोपी ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली है। इस केस इस केस में 2 आरोपी पकड़े गए थे। वहीं, कुछ और आरोपियों के नाम भी सामने आए। वहीं, अब कस्टडी में ही एक आरोपी ने आत्महत्या की कोशिश की है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लेकिन अब जानकारी मिली है कि उसकी मौत हो गई है। जबकि इस गिरोह के तार पंजाब के जालंधर तक भी जुडे हुए है,मुबंई क्राईम ब्रांच की टीम यहां से भी दो लोगों को उठा कर अपने साथ ले गई थी,जिन पर आरोप था कि शूटरों को इन लोगों ने हथियार मुहैया करवाये थे। इस मृत आरोपी का नाम अनुज थापन था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया और उसका इस्तेमाल कर बाथरूम में जाकर अपना गला घोट जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उन्हें तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
14 अप्रैल को हुई थी फायरिंग
बता दें, अब ये केस और भी ज्यादा पेचीदा होता जा रहा है और साथ ही एक बार फिर लोगों का ध्यान खींच रहा है। 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला था जिसकी मदद से आरोपियों को पकडऩे में पुलिस को मदद मिली थी। इस मामले में विक्की गुप्ता, सागर पाल, सोनू कुमार चंदर बिश्नोई और अनुज थापन, लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई पर भी मकोका लग चुका है।
अब केस में आएगा कौन-सा टर्न?
बता दें, जब एक्टर के घर के बाहर गोलियां चली थीं तो सभी लोग डर गए थे। सलमान के परिवार के साथ-साथ बाकी सेलेब्स ने भी इस मामले पर चिंता जताई थी। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले को बड़ी ही गंभीरता से लिया और तुरंत ही इस केस में एक्शन ले डाले। जिसके चलते एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई और कई आरोपियों का पता भी लगाया गया। अब देखना होगा एक आरोपी के आत्महत्या करने के बाद आगे क्या होता है।
—————
बालीवुड स्टार सलमान खान के घर पर फासिंग मामले में एक आरोनी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं