आरोपी से सेना की वर्दी मिली, बयान बदलने से शक के दायरे में
अमृतसर 9 नवंबर। यहां एक संदिग्क व्यक्ति एयरपोर्ट के साथ स्थित एयर फोर्स स्टेशन की दीवार फांदकर अंदर घुस आया। शनिवार की सुबह उसके अंदर घुसते ही एयर फोर्स के जवान अलर्ट हो गए और उसे पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक पकड़े गए शख्स से सेना की वर्दी भी मिली। उसने अपना नाम तनवीर आलम बताया और वह बिहार के किशनगंज इलाके का रहने वाला है। उसके पास से भारतीय सेना की वर्दी की जर्सी भी मिली, जिस पर सूबेदार रैंक लिखा था। फिलहाल तक की जांच में एयरफोर्स अधिकारियों के मुताबिक पकड़ा गया व्यक्ति लगातार अपने बयान बदल रहा था।
बताते हैं कि आरोपी व्यक्ति का कहना है कि करीब 20 दिन पहले वह किशनगंज से गाड़ी पड़कर मुंबई अपने जीजा अख्तर के पास गया था। दो दिन पहले मुंबई से वापस किशनगंज के लिए निकला था। रास्ते में कई जगह गाड़ियां बदलते हुए वह अमृतसर पहुंच गया। यहां रेलवे स्टेशन पहुंचने पर बाहर से बस में बैठ गया और बस ने उसे एयरपोर्ट के करीब उतार दिया। एयरपोर्ट के पास एक महिला ने उसे शराब ऑफर की, जिसके बाद वह नशे में धुत हो गया और इसके बाद वह एयरफोर्स परिसर की दीवार के उसे पर कूद गया।
दूसरी ओर, शराब के नशे में धुत यह व्यक्ति जैसे ही एयर फोर्स की दीवार फांदकर अंदर घुसा तो जवानों ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। फिर उसको व्थाना एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में आरोपी से कुछ भी ऐसी जानकारी नहीं मिली, जिससे उसका किसी आतंकी संगठन आदि से संबंध साबित होते हों।
———-