watch-tv

अमृतसर : सिसोदिया ने गोल्डन टेंपल पहुंच टेका माथा, बोले अरदास की थी, जेल से निकल हाजिरी लगाउंगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, आप को तोड़ने की केंद्र की कोशिशें नाकाम, केजरीवाल भी जल्द आ जाएंगे बाहर

अमृतसर 25 अगस्त। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया रविवार को यहां पहुंचे। उन्होंने दरबार साहिब पहुंचकर माथा टेका। इस दौरान उनके साथ सीएम भगवंत मान समेत आप विधायकों की खास मौजूदगी रही।
इस मौके पर सिसोदिया ने भावुक होकर कहा कि मैंने जेल से ही अरदास की थी मैं बाहर आने के बाद एक बार जरूर हरमंदिर साहिब में माथा टेकने जाऊंगा। इसलिए मैं यहां गुरु के चरणों में माथा टेकने और उनका आशीर्वाद लेने आया हूं। गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया शराब नीति घोटाले में गिरफ्तारी के बाद करीब 17 महीने तक जेल में बंद थे। उन्हें दो सप्ताह पहले जमानत मिली थी।
सिसोदिया ने कहा कि जब मैं जेल में था, तब पंजाब के लोगों को मिस करता था। पंजाब की आम आदमी पार्टी की टीम को भी मैंने बहुत याद किया। वहीं जब भी मैं पंजाब की आप टीम को एक्शन में देखता था तो मुझे बहुत खुशी होती थी। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सूबे में आप शानदार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि संविधान की जीत हुई है। भगवान की कृपा है कि मैं जेल से बाहर आ गया हूं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी जल्द जेल से बाहर आएंगे। सिसोदिया ने बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा कि इनकी साजिशें नाकाम हुई हैं।
सीएम भगवंत मान ने गले मिल सिसोदिया का स्वागत किया। कुछ देर अमृतसर के निजी होटल में बंद कमरे में बातचीत की और फिर गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे। सीएम मान ने कहा कि आज सिसोदिया परिवार के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे हैं। उन्हें सर्वोच्च न्यायालय से न्याय मिला व जमानत दी गई। पहले ही पता था कि ये झूठे केस हैं और ज्यादा देर कोर्ट में टिकेंगे नहीं। यही कोशिश केजरीवाल को बाहर लाने की चल रही है। इससे पहले संजय सिंह के खिलाफ भी कोई सबूत नहीं था। इससे सिद्ध होता है कि कुछ समय के लिए हमारे लीडरों को जेल भेज कर केंद्र पार्टी तोड़ने की कोशिश कर रहा है। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी में कोई दरार नहीं आई।
————

Leave a Comment