अमृतसर 5 अक्टूबर। अमृतसर पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस एजेंसी विंग ने एक अंतर्राष्ट्रीय हथियार व मादक पदार्थ तस्करी के तार वाले गिरोह को पकड़ा है। ये गिरोह पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क कर नशा मंगा रहे थे। इसी नशे की आड़ में पाकिस्तानी एजेंसियां पंजाब का माहौल खराब करने के मकसद से हथियार भी भेज रहे थे। डीजीपी की तरफ से शेयर की गई जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में पाकिस्तान से जुड़े एक तस्करी समूह के दो सदस्य, गुरजंत सिंह और गुरवेल सिंह, जो तरनतारन के निवासी हैं, को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 2.5 किलो हेरोइन तथा 5 उन्नत डिजाइन के पिस्तौल और मैगजीन बरामद हुई हैं।
आरोपी पाकिस्तान से निर्देश लेकर अवैध तस्करी करते थे
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान से निर्देश लेकर अवैध सामान तस्करी करते थे। पकड़े गए हथियारों का उपयोग पंजाब में गुंडागर्दी और अपराध को बढ़ावा देने के लिए किया जाना था। इस मामले की एफआईआर एसएसओसी थाना अमृतसर में दर्ज कर जांच जारी है।
पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश
डीजीपी गौरव यादव इससे पहले भी जानकारी दे चुके हैं कि पाकिस्तान व वहां की खुफिया एजेंसियां पंजाब का माहौल खराब करने में जुटी हुई हैं। यही कारण है कि पाकिस्तान से लगातार आ रही खेपों के साथ पाकिस्तानी तस्कर हथियार भेज रहे हैं। इन हथियारों का प्रयोग त्योहारों के सीजन में माहौल खराब करने के मकसद से किया जा सकता है।
—