कोल्ड स्टोर में अचानक अमोनिया गैस हुई लीक, 70 लोग चपेट में आए, 3 की हालत गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पटियाला 10 मई। पटियाला के राजपुरा के शिवम कोल्ड स्टोर में बीती रात गैस लीक होने से 70 के करीब लोग इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि शाम के समय अमोनिया गैस लीक हुई थी, जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी इसकी चपेट में आकर बेहोश हो गए। गैस चढ़ने की वजह से बेसुध हुए इन सभी लोगों को राजपुरा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। अमोनिया गैस लीकेज की खबर मिलते ही प्रशासन ने तुरंत मेडिकल स्टाफ को तैनात कर दिया। सिटी राजपुरा पुलिस के अनुसार राजपुरा पटियाला रोड पर स्थित शिवम कोल्ड स्टोर पर देर शाम अचानक गैस लीक हो गई, जिसकी जानकारी रात 8 बजे के करीब मिल पाई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी शिवम स्टोर पर गैस लीके को कंट्रोल करने के लिए पहुंचे लेकिन यह कर्मचारी भी गैस लीकेज की चपेट में आ गए। गैस ली की चपेट में 17 करीब लोगों आए थे जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही राजपुरा के मेडिकल अफसर और पटियाला से सिविल सर्जन के अलावा सेहत मंत्री ने भी अस्पताल का दौरा किया।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री