लुधियाना/यूटर्न /26 मई: गृहमंत्री अमित शाह ने अनाज मंडी में हुई भाजपा की रैली को संबोधन करते कहा कि भाजपा 310 सीटें जीत चुकी है,अगले चरण में 400 सीट पूरी हो जायेगी और भाजपा गठबंधन अपनी तीसरी बार सरकार बनायेगा। वहीं विरोधियों को आडे हाथों लेते कहा कि केजरीवाल एक को जेल चला जायेगा,राहुल गांधी चुनाव में हुई बंपर हार के कारण बैंकाक चला जायेगा। यह लोग पंजाब में एक दूसरे से लड रहे है,और दिल्ली में नौटंकी कर रहे है। अमित शाह ने कहा- आज मैं गुरु तेग बहारदुर जी को भी बड़ी श्रद्धा के साथ नमन करना चाहता हूं। गुरु जी ने कश्मीर से आए हुआ हिंदू पंडितों की बात को रखते हुए हिंदुओं की रक्षा के लिए दिल्ली के दरबार में अपना बलिदान दिया। इस संदेह से जो आज हिंदू सिख की बात कर रहे हैं, हम अगर बचे हैं तो नवम गुरु के बलिदान से बचे हैं। मगर, पंजाब की माला में कुछ कमल पंजाब से भी भेज दीजिए, ताकि मोदी जी पंजाब को कुछ खुशहाल बनाएं। बिट्टू मेरा 5 साल से दोस्त बना है। जब ये कांग्रेस में थे, तब भी मैंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि रवनीत मेरा दोस्त है। जिन्होंने भी इनके दादा की हत्या की है, उनको हम माफ नहीं कर सकते।
आप सरकार वादाखिलाफ करती है
अमित शाह ने कहा- आम आदमी पार्टी की सरकार वादा खिलाफी की सरकार है। हर माता बहन को 1 हजार रुपए देने वाले थे। किसी के घर में आया है क्या। एक महीने में नशा मुक्त करने वाले थे, किया है क्या। पंजाब विधानसभा में बजट में प्रोविजन कर 16 मेडिकल कॉलेज खोलने वाले थे, एक भी नहीं खुला। ऐसे ढेर सारे वादे हैं, जो पूरे नहीं हुए। मान साहिब ये पंजाब है, मसखरी करना एक बात है, इसे सुधारना दूसरी बात है।
केजरीवाल के साथ पायलट बनकर जाते हैं
अमित शाह ने कहा- पंजाब को इस तरह नशे की गर्द में नहीं झोंकनें देंगे। मोदी जी ने कश्मीर में धारा 370 मिटा कर आतंकवाद खत्म किया है। पंजाब में जो लोग आतंकवाद की बात करते हैं, वे सुन लो, पंजाब से दूर रहना, नहीं तो हम किसी को नहीं बखशेंगे। पूरा पंजाब भ्रष्टाचार से घिरा है। केजरीवाल को केस लडऩे के लिए फीस चाहिए। वे पंजाब के एटीएम से उठा लेते हैं। आज हाल क्या हो गया, केजरीवाल को गुजरात जाना है तो पंजाब के मुखयमंत्री पायलट बनकर साथ जा रहे हैं। केजरीवाल को बंगाल जाना है तो मान साहिब पायलट बनकर साथ जाते हैं। केजरीवाल पायलट हैं या मुखयमंत्री मुझे समझ नहीं आया। एक काम अच्छा किया, केजरीवाल जेल गए, उन्हें अकेले जेल जाने दिया, आप साथ नहीं गए। कांग्रेस लाल चादर बिछाती है, लेकिन मोदी जी इन्हें नागरिकता देने का काम करते हैं। मैं कांग्रेस को कहने आया हूं, इतने सालों से मांग थी वन रैंक वन पेंशन की। पंजाब में हर घर से एक जवान पैदा होता है। वन रैंक वन पैंशन की मांग राहुल की दादी के समय की थी, लेकिन नहीं दी गई। 2014 में मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने वन रैंक वन पेंशन का काम पूरा किया। 1.20 लाख करोड़ सेना के जवानों के बैंक खातों में डालने का काम किया। दिल्ली में सिखों के नरसंहार का काम भी इन्होंने किया। पंजाब को नशे की दलदल में फंसाने का काम भी कांग्रेस व आप पार्टी कर रही है। चुनाव जीतने के लिए हिंदू सिख की बात कर रहे हैं, उन्हें नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए। उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर बनाया और राम मंदिर भी बनाया। अगर भारतीय जनता पार्टी आजादी के समय होती तो करतारपुर का गुरुद्वारा पाकिस्तान में न होता, भारत में होता। मोदी जी ने ठीक ही कहा, 1971 में लड़ाई हारे थे, 1 लाख सैनिक गिरफतारी में था। उस समय भी करतारपुर साहिब मांग लेते तो उन्हें देना पड़ता। इसके बाद सालों तक सिख मांग करते रहे कॉरिडोर बन जाए। लेकिन नहीं बनाया और नरेंद्र मोदी ने बनाया।
————-
रैली में बोले अमित शाह: मान केजरीवाल के पायलट,चुनावों के बाद राहुल बैंकाक चले जायेगें सब हैडिंग: बिट्टू मेरा 5 साल से दोस्त,310 सीट भाजपा जीत चुकी है,400 अगले चरण में पूरी हो जायेगी सीट
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं