दुनिया में तमाम मुल्क पहले से करोड़ों रुपये वसूल देते हैं सिटीजनशिप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘गोल्ड कार्ड’ वीज़ा स्कीम को शुरू की है। जिसकी कीमत 50 लाख डॉलर यानि करीब 44 करोड़ रुपये होगी। यह अमीर लोगों के लिए अमेरिकी नागरिकता पाने का बड़ा प्रस्ताव है।
फिलहाल अमेरिकी सरकार का यह प्रस्ताव मीडिया की सुर्खियों में है। ट्रंप ने ओवल ऑफ़िस में कैबिनेट के पहली बैठक के बाद कहा कि ये लोग अमीर होंगे और सफल होंगे। ये लोग खूब पैसे खर्च करेंगे और बहुत सारा टैक्स भी भरेंगे। ये कई लोगों को रोज़गार देंगे। हमारा मानना है कि यह प्रस्ताव बहुत सफल होने वाला है। अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड ल्युटनिक ने भी एक मीटिंग में कहा कि गोल्ड वीज़ा विदेशी निवेशकों के लिए मौजूदा वीज़ा प्रोग्राम की जगह लेंगे, लेकिन उन्होंने ज़्यादा जानकारी नहीं दी। ट्रंप के इस एलान के बाद कई तरह की आशंकाएं और अटकलें जानकारों और नागरिकता पाने की कतार में खड़े लोगों के मन में हैं। हालांकि, अमेरिका पैसे लेकर नागरिकता देने वाला पहला देश नहीं होगा.
ट्रंप ने जिस योजना का ऐलान किया है, वैसी ही स्कीम दुनिया के अन्य कई देशों में आम है। दरअसल ‘गोल्डन वीज़ा’ स्कीम अमीर विदेशियों को बड़े निवेश के एवज़ में दूसरे देशों में रहने और काम करने का हक़ देती है। ऐसी ‘गोल्डन पासपोर्ट’ योजनाएं भी हैं, जो कुछ कैरेबियाई देशों में काफ़ी लोकप्रिय हैं। जिसके ज़रिए अमीर लोग जिस देश की नागरिकता के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां काम करने और वोट देने समेत अन्य नागरिकों को मिलने वाले सभी अधिकार और स्वतंत्रताएं पा लेते हैं। यूके की एडवाइज़री फ़र्म हेनली एंड पार्टनर्स के अनुसार 100 से अधिक देश ऐसे हैं, जो अमीर लोगों को ‘गोल्डन वीज़ा’ देते हैं। इसमें ब्रिटेन, स्पेन, ग्रीस, माल्टा, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और इटली जैसे मुल्क भी शामिल हैं।
हेनली एंड पार्टनर्स के मुताबिक, जिन देशों में नागरिकता पाना सबसे सस्ता है, उनमें नाउरू सबसे अव्वल पर है। यहां कि नागरिकता पाने के लिए केवल एक करोड़ 13 लाख रुपये के आसपास की राशि चुकानी होती है। वहीं डॉमिनिका और एंटीगुआ-बारबूडा की नागरिकता पाने के लिए किसी व्यक्ति को पौने दो करोड़ से दो करोड़ रुपये के बीच खर्च करना पड़ता है। तुर्की की नागरिकता खरीदने के लिए करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये देने पड़ते हैं। जिन देशों में नागरिकता खरीदी जा सकती है, उनमें से प्रमुख पुर्तगाल में पाच लाख यूरो यानि करीब साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसी तरह ग्रीस में ढाई लाख यूरो यानि करीब दो करोड़ 28 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ता है। वहीं, ग्रेनाडा में दो लाख 35 हज़ार यूरो यानि करीब 2 करोड़ 14 लाख रुपये में सिटीजनशिप मिल जाती है। जबकि तुर्की में चार लाख डॉलर यानि करीब तीन करोड़ 50 लाख रुपये में तो कनाडा में दो लाख 60 हज़ार डॉलर यानि दो करोड़ 26 लाख रुपये में नागरिकता हासिल कर सकते हैं।
———