शव लेकर जम्मू से यूपी जा रहा था एंबुलेंस वाला, केएमपी मोड़ पर बदमाशों ने किया किडनैप
सोनीपत 7 जनवरी। जम्मू-कश्मीर में कटड़ा से एंबुलेंस में शव लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे एंबुलेंस चालक का सोनीपत में बदमाशों ने अपहरण कर लिया। कार सवार पांच युवकों ने पहले एंबुलेंस को टक्कर मारी।
जानकारी के मुताबिक दोनों वाहनों के बीच टक्कर के बाद हुई कहासुनी पर बदमाश एंबुलेंस चालक को अपनी कार में डालकर सिंघु बॉर्डर पर ले गए। वहां पर उतारने के बाद नकदी व मोबाइल छीनकर भाग गए। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर लूटपाट व अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। उत्तर प्रदेश के जिला संभल के नई बस्ती लोधी सराय निवासी विकास ने राई थाना पुलिस में केस दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद निवासी अर्जुन की एंबुलेंस का वह चालक है। वह एंबुलेंस मालिक के कहने पर यूपी के जिला बदायूं के गांव दारुपुर निवासी राहुल शर्मा का शव लेने कटड़ा गया था। एंबुलेंस में उसके साथ अन्य लोग भी थे।
चालक के मुताबिक वह शव लेने कटड़ा गए थे और 6 जनवरी की सुबह सोनीपत पहुंचे थे। उस समय एंबुलेंस को नीरज चला रहा था। नेशनल हाईवेपर केएमपी मोड़ के पास पीछे से आई एक कार ने उनकी एंबुलेंस को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर के बाद उन्होंने एंबुलेंस रोक दी। तभी टक्कर मारने वाली कार से पांच युवक उतरे और उस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने एंबुलेंस चालक विकास को जबरन अपनी कार में डाल लिया। विकास ने बताया कि उन्होंने नीरज से मोबाइल व डेढ़ हजार रुपये छीन लिए। उसके बाद वह उनका अपहरण कर सिंघु बॉर्डर पर ले गए। कार में भी उसको पीटा गया।
———–