watch-tv

अंबेडकर नवयुवक दल द्वारा संविधान निर्माता डा.अंबेडकर के 133वें जन्मदिवस पर शोभा यात्रा का आयोजन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article
Ludhiana 14 April : . ए.वी.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू होकर जालंधर बाईपास स्थित डॉ बी.आर अंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद संपूर्ण हुई शोभा यात्रा
यात्रा मार्ग में शोभा यात्रा का जगह – जगह पर किया गया स्वागत
बाबा साहिब अंबेडकर के जन्म दिवस को अमेरिका द्वारा विश्व शिक्षा दिवस घोषित करना स्वागत योग्य: लवली, प्रेमी
लुधियाना: संविधान निर्माता डा. बी.आर अंबेडकर के 133वें जन्मदिवस के अवसर पर अंबेडकर नवयुवक दल द्वारा विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा डा. ए.वी.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ईसा नगरी पुली से शुरू होकर चर्च चौक, सीएमसी अस्पताल चौंक, गुरुद्वारा छेवीं पातशाही, बाबा थान सिंह चौक, डिवीजन नंबर 3, अहाता शेर जंग, ख्वाजा चौक, नीम वाला चौक, सुभानी बिल्डिंग, फील्ड गंज, जगराओं पुल, पुराना जी.टी रोड, घंटाघर चौक, माता रानी चौक, चांद सिनेमा,  सलेम टाबरी से होते हुए जालंधर बाईपास स्थित डॉ बी.आर अंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद संपूर्ण हुई।
इससे पहले शोभा यात्रा शुरुआत डा. ए.वी.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर समारोह के आयोजन के साथ हुई। जहां से बाबा साहिब अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद बैंड बाजों, घोड़े गाड़ियों, अलग-अलग झाकियों के साथ ट्रैक्टर ट्रालियों, ऑटो रिक्शों इत्यादि वाहनों पर सवार होने के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग पैदल चल रहे थे। शोभा यात्रा मार्ग में जगह-जगह पर स्वागती गेट और लंगर लगाए गए थे।
पत्रकारों से बातचीत में राजीव कुमार लवली और बंसी लाल प्रेमी ने बताया कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस पर अंबेडकर नवयुवक दल द्वारा हर साल विशाल शोभा यात्रा का विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब अंबेडकर के समाज के हर वर्ग को देन है। जिन्होंने न सिर्फ समाज के दबे कुचले लोगों को बराबरी का हक दिया। बल्कि महिलाओं और अन्य वर्गों के उत्थान के लिए भी कार्य किया। उनके द्वारा दी गई शिक्षा पर चलकर आज समाज तरक्की की ओर बढ़ रहा है।
इस दौरान उन्होंने बाबा साहिब अंबेडकर के जन्म दिवस को अमेरिका द्वारा विश्व शिक्षा दिवस घोषित किए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के इस ऐलान से सिद्ध होता है कि पश्चिमी देश भी बाबा साहिब अंबेडकर की शिक्षाओं से प्रेरित होकर सामाजिक उत्थान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने सभी को बाबा साहिब अंबेडकर के विचारों से प्रेरित होकर शिक्षा के प्रचार और प्रचार पर जोर देने के लिए प्रेरित किया, जिन्होंने शिक्षा को शेरनी का दूध बताया था।
उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग सहयोगी संस्थाओं धन्यवाद किया। जहां अन्य के अलावा, श्री गुरू रविदास धर्मशाला अहाता शेरजंग के प्रमुख रामजी दास, एडवोकेट आर.एल सुमन, दल के उपाध्यक्ष ललन, एडवोकेट इंद्रजीत सिंह, बृज लाल, मनोज कुमार, चंद्रिका प्रसाद राव, संजय कुमार, डॉ संजीत, विवेकानंद, ओम प्रकाश, जय प्रकाश, प्रेम सोहल, चरणजीत सिंह थ्रीके, परविंदर सिंह टिब्बा रोड भी मौजूद रहे।

Leave a Comment