अलग-अलग सूबों से आए पूर्व छात्रों ने अपने पुराने टीचर्स को समारोह में अतिथि बनाया
लुधियाना 30 सितंबर। गवर्मेंट इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्सटाइल्स में साल 1964 से लेकर 2014 तक बैच के एलुमनी एक छत के नीचे मिले। इस मौके पर तत्कालीन लैक्चरार राम मारिया और जसबीर पाबला मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने दीप प्रज्जवलन के साथ दो दिवसीय समारोह का शुभारंभ किया।
पुराने छात्रों ने मिलकर अतिथियों को शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। गणेश वदना से इस रंगारंग कार्यक्रम को शुरु किया। इस दौरान 1980 बैच के सबसे ज्यादा ग्यारह छात्र आए। जिनमें रजनीश प्रकाश त्यागी (मेरठ से), नवल (मुम्बई से), जनतेज (लुधियाना), जितेंद्र चावला (अहमदाबाद से), रमेश (आलंधर से), इरविंदर पाल (दिल्ली से), सुखदेव (ओसवाल से) ने मिलकर खुशी मनाई।
इस मौके पर गुरुदेव (1979 बैच) खुशी में रो पड़े। सबने उनको सम्मानित किया। 1981 बैच के सुभाष सैनी ने अपने सभी 55 साथियों को टी-शर्ट उपहार में भेंट की। मुंबआ से आए ललित ने गाने सुनाए। किरपाल सिंह, आरसी त्यागी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। बाद में सभी महानगर के ऐतिहासिक किले में स्थित अपने इंस्टिट्यूट का दौरा भी किया।
————