अतुल प्रधान ने पूछा सवाल, लगातार कर रहे हैं सरकार का विरोध
जनहितैषी, 20 फरवरी, लखनउ। सपा विधायक अतुल प्रधान ने सरकार से पूछा है कि बजट के साथ वह यह भी बताए कि अभी तक यूपी में कितना निवेश आया है। उन्होने कहा कि सरकार से यह पूछा जाना चाहिए कि पिछला बजट कितना खर्च किया है। पिछले बजट का ही 40 फीसदी खर्च नहीं किया गया है। ज्यादातर मदों में पूरा पैसा खर्च नहीं किया गया। यह लोग हर साल एक लाख करोड़ बडा देते हैं। बजट में जनता का कोई भला नहीं होने वाला।
अतुल प्रधान ने कहा कि दोहरा चरित्र किसका है, जो शब्द सीएम ने बोला मैं उस शब्द को बोलना भी नहीं चाहिए। जिस समय वह मुस्लमानों के लिए अपशब्द बोल रहे थे उसी समय पीएम मोदी कतर के शेख से गले मिल रहे थे। उन्होंने प्रोटोकाल तोड़कर एयरपोर्ट जाकर कतर के शेख का स्वागत किया।
यह बीजेपी के लोगों का दोहरा चरित्र है। यदि दोहरे चरित्र के सबसे ज्यादा कोई लोग हैं तो वह लोग बीजेपी के हैं। अतुल प्रधान ने कहा कि बजट के नाम पर भी बीजेपी के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं।
अतुल प्रधान ने कहा कि बजट के कोई मायने नहीं। सिर्फ धन बड़ा देने से कुछ नहीं होने वाला। सरकार को चाहिए कि बजट को सही मद में खर्च करे और जनता का भला करें।