लुधियाना 5 मई। रानी झांसी रोड पर ओमैक्स की और से बनाए जा रहे कमर्शियल प्रोजेक्ट पर लुधियाना ज्यूलर्स एसोसिएशन की और से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनका आरोप है कि ओमैक्स कमर्शियल प्रोजेक्ट के प्रबंधकों द्वारा अपनी सीवरेज लाइन को जबरन कॉलेज रोड पर पहले से पड़ी पुरानी सीवरेज लाइन के साथ अटैच किया जा रहा है। जबकि ओमैक्स का मुख्य गेट रानी झांसी रोड की तरफ है, लेकिन वह फिर भी कॉलेज रोड की तरफ अवैध तरीके से कनेक्शन अटैच करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके चलते एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर को शिकायत दी है। उन्होंने मांग की है कि ओमौक्स की और से अपनी नई सीवरेज लाइन डालकर कनेक्शन लिया जाए, न कि पुरानी लाइनों के साथ लिंक करें। उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम द्वारा ओमैक्स को रोका न गया तो वे सड़कों पर उतर आएंगे।
सड़कों पर भरने लगेगा पानी
ज्यूलर्स एसोसिएशन के प्रधान आनंद सिकरी ने बताया कि कॉलेज रोड की सीवरेज लाइन पहले से ही जाम रहती है। ओमैक्स की और से अपना कमर्शियल प्रोजेक्ट लाया जा रहा है। जिसमें कई फूड प्वाइंट भी होंगे। जिससे सीवरेज लाइन पूरी तरह से जाम हो जाएगी। इस कारण सड़कों पर सीवर पानी भर जाएगा। जिसके चलते अगर करोड़ों रुपए लगाकर प्रोजेक्ट लाया जा रहा है तो नई सीवरेज लाइन डालने में क्या दिक्कत हैं।
निगम कमिश्नर से मिलने को दो घंटे करना पड़ा इंतजार
वहीं एसोसिएशन के सदस्यों का आरोप है कि वे अपनी मांग संबंधी निगम कमिश्नर से मुलाकात करने गए थे। लेकिन दो घंटे तक कमिश्नर उनसे मिले ही नहीं। जिसके चलते वे इंतजार करते रहे और फिर जबरन उन्होंने कमिश्नर से मुलाकात कर अपना मांग पत्र दिया।