जिला प्रशासन ने आरोपों को भ्रामक और सत्य से कोसों दूर बताया
किसी को भी अवैध खनन गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी
एस डी एमज़ को गाद निकालने और खनन से जुड़ी अन्य गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया
जीरकपुर 07 Feb : एस ए एस नगर जिले में छतबीर के पीछे बनूर कैनाल डैम में अवैध खनन के आरोपों को निराधार और सत्य से कोसों दूर बताते हुए जिला प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिले में ऐसी कोई अवैध गतिविधि नहीं चल रही है।
विवरण देते हुए उपायुक्त आशिका जैन ने कहा कि अवैध खनन के बारे में आरोप सामने आने के बाद जिला खान एवं भूविज्ञान अधिकारियों को आरोपों की सत्यता की जांच करने के लिए तुरंत मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि बनूर वीयर के कैचमेंट क्षेत्र से गाद निकालना बहुत जरूरी है, ताकि वीयर की मूल क्षमता को बहाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि गाद निकालने को अवैध खनन कहना पूरी तरह से गलत, भ्रामक और गैरजिम्मेदाराना है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी कीमत पर जिले में किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधियों की अनुमति नहीं देगा और सभी उपमंडलों के उपमंडल मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्रों में गाद निकालने और खनन संबंधी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है।
उपायुक्त ने गाद निकालने से संबंधित मुद्दों पर विचार करने के लिए ए डी सी (जनरल) और एस पी ग्रामीण की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है। समिति गाद निकालने वाले स्थलों का नियमित रूप से दौरा करेगी, ताकि संचालन की निगरानी की जा सके और अवैध खनन को रोकने के लिए सभी नियमों और विनियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके और यदि कोई उल्लंघन/अनियमितता हो तो उसकी रिपोर्ट की जा सके।
खनन एवं भूविज्ञान तथा जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आकाश अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यहां से 5771132 क्यूबिक फीट (सीएफटी) सामग्री निकाली जानी है, जिससे कुल 30298443 रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि साइट का संचालन विभाग द्वारा जारी समय सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जा रहा है।