कांग्रेस की रैली में प्रदर्शन कर रही पीड़िता से मारपीट, आरोप – बैंस ने महिलाएं भेज कराया हमला, पुलिस ने उसे ही थाने बैठाए रखा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सिमरजीत बैंस पर रेप पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

लुधियाना 30 मई। गिल रोड पर कांग्रेस पार्टी के लुधियाना उम्मीदवार राजा वडिंग के चुनाव प्रचार के दौरान विवाद हो गया। इस दौरान पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस पर रेप करने के आरोप लगाने वाली पीड़िता द्वारा बैंस द्वारा महिलाएं भेजकर उनके साथ मारपीट के आरोप लगाए गए हैं। पीड़िता का कहना है कि बैंस की समर्थक महिलाओं ने उनके साथ मारपीट की, जबकि उनके साथ आई जेंट्स द्वारा मोबाइल पर मारपीट की वीडियो बनाई गई। यहां तक कि पीड़िता के साथ आए गनमैनों के साथ भी धक्का मुक्की की गई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की जगह उल्ट उसे ही हिरासत में लेकर थाना शिमलापुरी लाया गया। जबकि उस पर ही मामला दर्ज करने की धमकी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एडवोकेट हरीश राय ढांडा द्वारा उन्हें पुलिस थाने से बाहर लाया गया। पीड़िता द्वारा सिमरजीत सिंह बैंस और 6 महिलाओं के खिलाफ शिकायत दी गई है। हालांकि इस मामले में अभी बैंस की और से कोई बयान नहीं दिया गया है। पीड़िता का कहना है कि मारपीट के बाद उक्त महिलाएं शाम तक रैली में बैंस के साथ ही प्रचार कर रही थीं।

रैली के दौरान शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रही थी पीड़िता
जानकारी के अनुसार राजा वडिंग की और से पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस व समर्थकों समेत अरोड़ा पैलेस से शुरु होकर हलका आत्म नगर व साउथ में रैली निकाली जानी थी। इस दौरान रेप पीड़ित महिला अरोड़ा पैलेस के पास सड़क की साइड़ पर बैठकर शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही थी।

महिलाओं ने आकर की मारपीट, मोबाइल भी छीना
पीड़िता ने बताया कि वह साइड़ पर बैठी प्रदर्शन कर रही थी और वडिंग से यही पूछना चाहती थी कि नारी शक्ति को खत्म कर रहे लोगों को पार्टी में क्यों शामिल किया गया है। इस दौरान अचानक 5-6 महिलाएं व जेंट्स आए। महिलाओं में मुख्य भूमिका हरप्रीत कौर निभा रही थी। जिसने आकर धमकाना शुरु कर दिया और कहा कि वह हर जगह प्रदर्शन करने पहुंच जाती है और वह उसे सबक सिखाएंगे। जिसके बाद महिलाओं उनके साथ मारपीट करती है। हालाकि पीड़िता को गनमैन मिले हैं। लेकिन उनके साथ मारपीट की गई और पीड़िता का मोबाइल भी छीन लिया। उक्त महिलाओं के साथ आए पुरुष मोबाइल में वीडियो बनाते रहे।

नारी शक्ति को दबा रही कांग्रेस सरकार
पीड़िता का कहना है कि एक तरफ राजा वडिंग नारी शक्ति की बात करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ नारी शक्ति को दबाया जा रहा है। जिससे साबित होता है कि कांग्रेस सरकार नारी शक्ति को दबा रही है, तभी राहुल गांधी व राजा वडिंग द्वारा ऐसे रेप के आरोपियों को पार्टी में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने उन्हें गनमैन दे रखे हैं। लेकिन उनके साथ ही मारपीट हुई, फिर ऐसे गनमैन उसकी क्या सुरक्षा कर सकेगें।

एक घंटा थाने में बैठाए रखा
पीड़िता ने कहा कि पुलिस उसे जबरन अपने साथ थाने ले आई। जबकि उसे एक घंटे तक मुंशी के कमरे में बैठाए रखा। पुलिस ने उस पर मारपीट के तहत कार्रवाई करने की बात कही। जबकि उसे धमकाया भी गया। जबकि मारपीट करने वाली महिलाओं को कुछ भी नहीं कहा। जिसके बाद इस संबंधी हरीश राय ढांडा को जानकारी दी। जिन्होंने आकर पीड़िता को थाने से बाहर निकाला।

प्रदर्शन करना सभी का अधिकार
वहीं हरीश राय ढांडा ने कहा कि उन्हें पीड़िता के गनमैन ने फोन कर जानकारी दी। वह थाने पहुंचे तो महिला को डिटेन किया हुआ था। प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है। कांग्रेस के नेशनल लीडर खुद प्रधानमंत्री समेत हर किसी को गलत बोलते हैं, तो एक्शन नहीं होता। अगर कांग्रेस के उम्मीदवार वडिंग से सवाल पूचने को महिला ने आवाज उठाई तो उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता के घर बैंस द्वारा राजीनामा करने को लोग भेजे जा रहे हैं, पैसों की ऑफर की जा रही है। लेकिन न मानने पर बैंस अपनी गुंडागर्दी पर उतर आए हैं।