6 मार्च को कलश यात्रा से होगा मूर्ति स्थापना समारोह का शुभारंभ*
चंडीगढ़ रोड कोहाड़ा चौंक के समीप नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर के
लुधियाना 01 March : मूर्ति स्थापना समारोह को लेकर 6 मार्च से पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत को जा रही है।इस पांच दिवसीय समारोह में श्री खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में सनातन धर्म के विभिन्न पहलू देखने को मिलेंगे वहीं भक्तों का श्याम बाबा के प्रति अथाह प्यार भी देखने को मिलेगा। समारोह का शुभारंभ 6 मार्च को सुबह 7 बजे कलश यात्रा से किया जाएगा जो कोहाड़ा चौक आरम्भ होकर मंदिर परिसर में संपन्न होगी।कलश यात्रा उपरांत बाबा जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचारण के साथ प्रतिदिन की जाएगी।सायंकालीन संध्या में प्रतिदिन 6 से 8 बजे तक विभिन्न गायकों द्वारा बाबा जी का गुणगान किया जायेगा।
10 मार्च को बाबा श्याम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्रात:9बजे की जाएगी।
उक्त शब्द ट्रस्ट सदस्यों प्रदीप मित्तल,संदीप अग्रवाल, अनिल मित्तल,एल.आर.मित्तल द्वारा समाज सेवी जतिंदर अरोड़ा,श्री दुर्गा सेवक संघ के संदीप गुप्ता,भाजपा नेता जीवन गुप्ता,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पंजाब के अध्यक्ष डिम्पल राणा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राजिंदर शर्मा को निमंत्रण देते हुए कहे।निमंत्रण लेते हुए जीवन गुप्ता ने कहा कि भक्तों में श्री खाटू श्याम मंदिर मेंं 10 मार्च को हो रही मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की धार्मिक परंपरा का जो उत्साह देखने को मिल रहा है वह प्रशंसनीय है।उन्होंने सभी महानगरवासियों से श्याम बाबा की मूर्ति स्थापना समारोह में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील भी की। संदीप गुप्ता ने कहा कि श्री दुर्गा सेवक संघ के सभी पदाधिकारी मूर्ति स्थापना में भाग लेंगे।डिम्पल राणा ने कहा कि श्याम बाबा के दर पर आने वाले भक्तों की झोलिया खुशियों से भर जाती है। इस अवसर पर सतीश कुमार,अशोक गुप्ता,नीपम बांसल,विनय कुमार, के.के.गर्ग,विजय कुमार गोयल, प्रदीप गर्ग,प्रदीप यादव, बाल कृष्ण शर्मा,राज नंद गुप्ता,यशपाल गुप्ता,अनिल गोयल,नीरज गुप्ता,धीरज सिंगला,रवि गोयल आदि मौजूद रहे।