watch-tv

ऑल इज नॉट वैल : हरियाणा के मंत्री विज बोले, सात बार का विधायक हूं, मेरी वरिष्ठता कौन छीनेगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बिना नाम लिए विरोधियों पर कसा करारा तंज, मंत्री पद छीनना चाहे तो ले लें, कार वर्कर खरीदकर दे देंगे

रोहतक 2 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी में ही अपने विरोधियों से खफा चल रहे हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के सुर इन दिनों मुखर है। प्रदेश के परिवहन मंत्री विज का कहना है कि मैं सात बार का विधायक हूं। मेरी वरिष्ठता कोई छीन नहीं सकता। मुख्यमंत्री बनने के लिए किसी को नहीं बोला, मंत्री पद छीनना चाहे तो ले लें।

विरोधियों में किसी का भी नाम लिए बिना तेजतर्रार विधायक विज ने कहा कि मेरी विधायकी कोई नहीं छीन सकता, क्योंकि जनता ने वोट देकर चुना है। यहां एक धार्मिंक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। विज ने कहा कि रोडवेज को नंबर वन बनाकर रहेंगे, 600 नई बस खरीदी जा रही हैं। ताकि बसों का बेड़ा बढ़ सके, हर बस में ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जाएगा। भ्रष्टाचार के सवाल पर मंत्री अनिल विज बोले, पहले अधिकारी बस के चारों तरफ घूमकर बस पास कर देते थे या नहीं करते थे। अब अधिकारियों से बस पासिंग का कार्य छीना जा रहा है। तकनीकी के माध्यम से बस पास की जाएंगी।

विज ने बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर कहा कि हुड्डा को बजट पढ़ना नहीं आ रहा है। सरकार ने हर माह एक लाख रुपये की आय वालों का टैक्स माफ कर दिया। इसका काफी लोगों को फायदा होगा। यमुना की सफाई पर विज बोले, अरविंद केजरीवाल झूठों के सरदार हैं। वे झूठ का खेल खेलना चाहते हैं, लेकिन दिल्ली की जनता ऐसे लोगों को नहीं चुनेगी, जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में रहा। अभी अदालत ने क्लीनचिट नहीं दी, बल्कि जमानत पर बाहर आए हैं। दिल्ली की जनता भाजपा सरकार बनाएगी। प्रदेश में भाजपा की सरकार पर विज ने कहा कि, मैं चाहता हूं कि सरकार सही ढंग से काम करे।

मुख्यमंत्री विधायकों, मंत्रियों व जनता की सुनें। 10 दिन पहले ही केबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने फोन करके मुझे कहा था कि यमुनानगर के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे। एक बार फोन कर दीजिए। अब उनकी सुनवाई होने लगी है तो अच्छी बात है। अफसरशाही के हावी होने के सवाल पर विज बोले, सब कुछ ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। अंबाला के डीसी के बदलने के सवाल पर विज ने कहा कि, मैंने खुले मंच से कहा था कि चुनाव में अफसरों ने मेरे खिलाफ काम किया है।

———-

Leave a Comment