पूर्व सीएम भूपेश बघेल का दावा, पार्टी के नेताओं में बेहतर तालमेल, प्रधान वड़िंग को बदलने की अटकलें अफवाह
चंडीगढ़ 6 मार्च। भले ही पंजाब कांग्रेस में अब भी सब कुछ ‘ठीक-ठाक’ नहीं है, लेकिन पार्टी के प्रांतीय प्रभारी भूपेश बघेल हालात संभालने की जद्दोजहद कर रहे हैं। पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई नेता पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं, जबकि कुछ मौजूदा नेता प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से खफा माने जाते हैं। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का दावा है कि ऑल इज वैल।
पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज बघेल ने अपनी ताजा पोस्ट में कहा कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष, नेता विपक्ष और पंजाब के सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों के बीच बेहतर तालमेल है। मुझे विश्वास है कि पंजाब का यह समन्वय आने वाले दिनों में अन्य राज्यों के लिए भी उदाहरण बनेगा। यहां काबिलेजिक्र है कि बघेल की यह पोस्ट उस समय आई, जब वह हाल ही में पंजाब दौरे से लौटे। उन्होंने सभी नेताओं और जिला अध्यक्षों से चंडीगढ़ में बैठक भी की थी।
यहां बताते चलें कि बघेल 25 फरवरी को मीडिया से भी मिले थे। तब उन्होंने बताया था कि पीपीसीसी से लेकर बूथ स्तर तक नई समितियों के गठन और सहयोगी संगठनों को सशक्त करने की रणनीति बनाई गई है। आगामी बैठकों में प्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। जिसमें जनता के बीच पहुंचने और जनसमर्थन बढ़ाने के तरीकों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बदले जाने की अटकलों पर स्पष्ट किया था कि फिलहाल ऐसा कोई विचार नहीं है।
दरअसल, मीडिया में चर्चा थी कि कांग्रेस हाईकमान को एक रिपोर्ट भेजी गई है, जिसमें पार्टी में चल रही गुटबाजी समेत कई बिंदुओं को शामिल किया गया है। हालांकि, पार्टी ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा कि अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसी बीच, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने कोई कैप्शन नहीं दिया था, सिर्फ एक विक्ट्री साइन था। अब इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
————-