अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच लुधियाना ने बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना, 21 सितंबर। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच लुधियाना की सेवा टीम ने पंजाब में बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राहत अभियान चलाया। इस मंच के द्वारा दवाइयों, कपड़ों, कंबलों, टॉर्च, छातों, स्कूल बैग, स्टेशनरी, घरेलू सामान और मेडिकल किट जैसी आवश्यक सामग्री वितरित की गईं।

युवा मंच के अध्यक्ष मोहरसिंह के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि यह सेवा पूरी टीम की ओर से की गई। साथ ही कहा कि सेवा ही धर्म है और वसुधैव कुटुंबकम् की भावना के साथ हम जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा रहे हैं। साथ ही हमारी टीम अंतर्राष्ट्रीय लायन भावना को साकार कर रही है। सचिव हितेश सोनी ने बताया कि इस पहल से ना केवल बाढ़ पीड़ितों को राहत मिलेगी, बल्कि यह संदेश भी जाएगा कि कठिन समय में पूरा देश एकजुट होकर खड़ा हो सकता है।

कोषाध्यक्ष सुनील पूनिया ने बताया कि मंच के सदस्यों का समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह समाज में मानवता, सहयोग और सेवा का संदेश फैला रहा है। मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि इस मंच के 20 सदस्यों कि टीम के साथ मिलकर अमृतसर, डेरा बस्सी, बटाला पहुंचकर राहत सामग्री का वितरण किया। इस कार्यक्रम में लुधियाना की कई संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा । जिसमें हनुमान सुंदरकांड समिति, बालाजी सुंदरकांड समिति, तेरापंथ युवक परिषद, अजय सिंह, राजेंद्र शर्मा, सांवरमल सुभाष ट्रेडिंग, अनुष्का गारमेंट, कैलाश शर्मा, महिपाल सिंह रतनलाल शर्मा ओर महादेव फैब्रिक्स का विशेष सहयोग मिला।

इस दौरान अध्यक्ष मोहरसिंह पंवार, सचिव हितेश सोनी, कोषाध्यक्ष सुनील पूनिया, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, संपत टाक, राकेश पंवार, विनोद पारीक, राकेश फौजी, विजयपाल चौधरी, मनोज चोटिया ओर अभिषेक शर्मा मौजूद रहे।

———–

Leave a Comment