ऑल इंडिया जमात–ए–सल्मानी, डेराबस्सी के प्रधान बने एहसान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 01 March : ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बिरादरी, ब्लॉक डेराबस्सी की एक बैठक बिरादरी के पंजाब महासचिव मुनीर हसन सलमानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें सर्वसम्मति से एहसान सलमानी को डेराबस्सी का प्रधान बनाया गया। उनके द्वारा गठित कार्यकारिण में शामिल अन्य पदाधिकारी में मीर हसन, नासिर सलमानी और इरफान को सरपरस्त, जानू सलमानी को चेयरमैन, जुल्फान और समीर को उपप्रधान, खुर्शीद, गफूर व कय्यूम सलमानी को प्रधान, सोहेल को महासचिव, इंतजार व इमरान को सचिव, जीशान व जुल्फान नूर को कैशियर, मौलाना साजिद को प्रेस सचिव, हसीन सलमानी व मोहसिन को संगठन सचिव के अलावा तस्लीम ताहिर, मुरस्लिम, जुल्फिकार, गुलजार और तायैब को सलाहकार नियुक्त किया गया।

 

 

फोटो सहित : ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बिरादरी, ब्लॉक डेराबस्सी की एक बैठक

Leave a Comment