लुधियाना में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने लगाया मुफ्त मेडिकल कैंप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 17 मार्च। यहां अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा सारथी वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से 30वां फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया। जो केदारनाथ सूद धर्मशाला, शिवाजी नगर में लगा।

इस कैंप मे दीप हॉस्पिटल से आए हड्डियों के विशेषज्ञ डॉ. रवि मल्होत्रा, आंखों के माहिर डॉ. सुभाष वर्मा, सचदेवा क्लिनिक से डॉ. रुपाली सचदेवा, डेंटिस्ट डॉ.चारु शर्मा द्वारा मरीजों की जांच की गई। कैंप में मैक्स लैब के सहयोग से मरीजों के ब्लड टेस्ट भी किए गए। इस दौरान संस्था के पंजाब अध्यक्ष सुरिंन्द्र अग्रवाल व जिला अध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कैंप मे 380 मरीजों की जांच कर मरीजों को दवाइयां व चश्मे भी मुफ्त दिेए गए। साथ ही 20 जरूरतमंद मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन संस्था द्वारा फ्री करवाए जाएंगे। सुरिंन्द्र अग्रवाल ने सारथी वेलफेयर सोसाइटी के सेवा कार्यों की सरहाना की।

इस मौके पर कौंसलर निधि गुप्ता, इंद्र अग्रवाल, डॉ. शिव गुप्ता, हरीश गुप्ता, बिट्टू भाटिया,कीर्ति ग्रोवर, शैलजा शर्मा, डॉ.नीरज सचदेवा, अमित मित्तल, गुलशन गोयल, दविंद्र अग्रवाल, संजय गोयल, सौरभ कपूर, प्रणव मिश्रा, गुनीत, अभिषेक डोगरा, आशीष, विक्की, पारस अग्रवाल मौजूद रहे। इनके अलावा भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब के चेयरमैन मनमोहन मित्तल, अध्यक्ष सुरिंदर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष राकेश गर्ग, यशपाल गर्ग, वरिंदर गोयल, नरेश गोयल, किरण अग्रवाल, मुनीश गर्ग, वनीता अग्रवाल, सारथी संस्था से सनी सिंह, जतिन सेठ, खुशविन्द्र चोपड़ा, दक्ष चावला, तनिश मिश्रा, रवि भास्कर, अक्षत, शिवम चौधरी आदि उपस्थित रहे।

————

Leave a Comment