जनहितैषी, 2 दिसम्ब, लखनउ। कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा समेत अन्य कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया। इन सभी नेताओं ने किसी भी कीमत पर संभल जाने की बात कहीं थी। अपने हाउस अरेस्ट पर आराधना मिश्रा ने सवाल उठाते हुए कहा है कि धार 163 संभल में लगी है लखनउ में नहीं। उन्होने कहा कि योगी सरकार निरंकुश हो गयी है। उन्होंने कहा कि हमे संभल जाने से क्यो रोका जा रहा है जबकि “हम संभल शांति का संदेश देने और सच जानने के लिए जा रहे हैं”।
कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा ने संभल में हुई हिंसा को सरकार और प्रशासन की पूरी तरह नाकामी करार दिया। कांग्रेस डेलीगेशन, जिसमें आराधना मिश्रा भी शामिल थीं, संभल जाकर हिंसा की सच्चाई सामने लाना चाहता था, लेकिन प्रशासन ने इसे रोक दिया। कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा ने कहा, “विपक्ष की आवाज़ दबाना लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है।”
कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा ने सरकार से संभल में शांति बहाल करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की