पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में दर्ज कोविड-वायलेशन के सारे केस होंगे रद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कोरोना-काल में दर्ज हुए थे 10 हजार से ज्यादा मामले

चंडीगढ़ 21 अक्टूबर। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने जनता को राहत देने वाला बड़ा फैसला सुनाया है। जिसके मुताबिक कोरोना-काल में कोविड-वायलेशन के मामले में दर्ज दस हजार से ज्यादा केस रद किए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक यह केस आईपीसी की धारा 188 के तहत दर्ज हुए थे। तीन जगहों पर करीब 10 हजार से अधिक केस कोरोना उल्लंघन से जुड़े दर्ज हुए थे। कोविड नियमों के उल्लंघन में पंजाब में 5792, हरियाणा में 4494 और चंडीगढ़ में 114 मामले दर्ज हुए थे। जो कि इस समय अदालत में विचाराधीन थे। फरवरी महीने में इस मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ की अदालतों में चल रहे ट्रायल पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट में पंजाब सरकार ने बताया था कि राज्य में करीब 18000 मामले दर्ज किए गए थे। इनमें से 5792 केस लंबित हैं और करीब 12000 मामलों का निपटारा किया जा चुका है।

इसी तरह, हरियाणा सरकार ने बताया था कि राज्य में करीब 9 हजार मामले दर्ज किए गए थे और जिनमें 4494 पेंडिंग हैं। चंडीगढ़ प्रशासन ने बताया कि कुल 1142 केस दर्ज किए गए थे और 114 केस अभी लंबित हैं। इस ब्योरे को देखने के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान तब ऐसे हालात थे कि लोगों को बचाने के लिए नियमों को सख्ती से लागू किया गया था। लोग बड़े पैमाने पर आदेशों का पालन कर रहे थे। हालांकि ऐसी आकस्मिक स्थितियां हो सकती थीं, जिसने उन्हें भोजन और दवा आदि की आवश्यकता पूरी करने के लिए आदेश का उल्लंघन करते हुए अपने घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया होगा।

———–

 

सीमा पार हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 5 ग्लॉक पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार जांच से पता चला है कि पाकिस्तान स्थित तस्कर पंजाब में शांति और सद्भाव बिगाड़ने के लिए हथियारों की खेप भेज रहे थे: डीजीपी गौरव यादव आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी की उम्मीद है: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर

सीमा पार हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 5 ग्लॉक पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार जांच से पता चला है कि पाकिस्तान स्थित तस्कर पंजाब में शांति और सद्भाव बिगाड़ने के लिए हथियारों की खेप भेज रहे थे: डीजीपी गौरव यादव आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी की उम्मीद है: सीपी एएसआर गुरप्रीत भुल्लर