watch-tv

अलर्ट : हरियाणा में दो दिन सभी सरकारी ऑनलाइन सेवाएं बंद रखी जाएंगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ई-दिशा केंद्रों पर नहीं होगा कोई काम, रोडवेज बसों में भी ई-टिकट नहीं मिलेंगे

चंडीगढ़ 23 जनवरी। हरियाणा से अहम जानकारी सामने आई है, सूबे में दो दिन सरकारी ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेगी। जिसके चले रोडवेज बसों में ई-टिकट नहीं मिलेंगे। कंडक्टरों को मेनुअल टिकट काटने के निर्देश गए हैं। इसी के साथ ई-दिशा केंद्रों में भी कामकाज ठप रहेगा। इस दौरान सरल पोर्टल से लेकर रजिस्ट्री पोर्टल तक बंद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक सरकार का ऑनलाइन डेटा मेनटेन करने के लिए यह फैसला लिया है। चंडीगढ़ स्थित राज्य डेटा सेंटर के मेंटेनेंस के कारण 25 व 26 जनवरी को ई-टिकटिंग की साइट भी नहीं चलेगी। इसलिए सभी कंडक्टरों को अपनी मशीनों में ड्यूटी इस हिसाब से लगवाने के लिए कहा गया है, जिससे 27 जनवरी तक मशीन चल सके।

रोडवेज प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मुख्यालय के आदेशों के अनुसार 24 से 27 जनवरी तक किसी भी कर्मचारी के ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, क्योंकि सर्वर डाउन रहेगा। जो ई-टिकटिंग मशीन 24 जनवरी को मिलेगी, उसे 27 जनवरी तक काम करना पड़ेगा। मगर हर ट्रिप एंड करने के बाद ट्रिप एंड की स्लिप को संभाल कर रखना होगा। इसके बाद प्रतिदिन कैश जमा करवाना है।

रोडवेज प्रशासन के आदेश अनुसार 24 जनवरी की शाम के बाद और 25 व 26 जनवरी को कोई भी कंडक्टर खुद किसी भी हालत में अपनी डयूटी एंड नहीं करेगा। अगर इस दौरान कोई भी कंडक्टर डयूटी एंड करता है तो वो अपनी रिपोर्ट का खुद जिम्मेदार होगा। इस अवधि में ना ही किसी बस पर ड्राइवर-कंडक्टर बदले जाएंगे। कंडक्टरों को मेनुअल टिकट भी साथ रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

सिरसा रोडवेज के महा-प्रबंधक शेर सिंह के मुताबिक पूरे प्रदेश में ही ऑनलाइन सिस्टम दो दिन बंद रहेगा। ई-टिकट में कोई परेशानी आई तो कंडक्टर मेनुअल टिकट काट देंगे। यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं आएगी।

———-

 

Leave a Comment