Listen to this article
सदस्यों को दिल्ली के पाकिस्तानी कैंप भेजा, बालसमंद में रह रहे थे हिंदू परिवार के 15 मेंबर
हिसार, 25 अप्रैल। यहां बालसमंद में वीजा खत्म होने के बाद भी रह रहे एक पाकिस्तानी हिंदू परिवार को दिल्ली भेज दिया गया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस ने अलर्ट-मोड पर रहते यह कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक इस परिवार में कुल 15 सदस्य पिछले 7 महीने से बालसमंद में रह रहे थे। ये पाकिस्तान के सिंध हैदराबाद से आए थे। परिवार एक निजी अस्पताल की जमीन पर बने कमरे में रह रहा था। सभी सदस्य खेतों में मजदूरी करके अपना गुजारा करते थे। परिवार ने खुद को हिंदू बताया था। उनका कहना था कि वे पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते। वहां उन्हें बहुत प्रताड़ित किया जाता है। महंगाई के चलते वहां रहना-गुजारान करना तक मुश्किल है।
————