watch-tv

एल्डिको के सिक्योरिटी गार्ड पर हमला, फोड़ा सिर, मैनेजमेंट नहीं दे पा रही सुरक्षित माहौल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 21 सितंबर। जालंधर बाइपास हाइवे पर स्थित एल्डिको कॉलोनी में रास्ता न देने को लेकर कॉलोनी के ही सिक्योरिटी गार्ड पर कुछ युवकों ने हथियारों समेत हमला कर दिया। हमलावरों ने गार्ड को पीटा और फिर सिर फोड़ दिया। हालाकि इस दौरान अन्य गार्ड मौके पर इकट्‌ठा हो गए। जिसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। जख्मी गार्ड को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। चौकी एल्डिको की पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालाकि इस हमले के बाद रेजिडेंट्स में भी डर का माहौल पैदा हो चुका है। इस मारपीट के बाद रेजिडेंट्स की सुरक्षा संबंधी भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को एल्डिको के नॉर्थ इन्ड एरिया के एंट्री गेट पर सिक्योरिटी गार्ड बैठा था। इसी दौरान कुछ युवक बाइकों पर सवार होकर आए। जिन्होंने कॉलोनी में जाने की बात कही। लेकिन गार्ड द्वारा उन्हें रेजिडेंट न होने के चलते अंदर घुसने से रोक दिया गया। जिस पर युवकों ने उसके साथ गाली गलोच करनी शुरु कर दी। जब गार्ड ने विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट की। गार्ड का कहना था कि युवक कॉलोनी के बीच में से निकलकर दूसरी तरफ जाना चाहते थे। जिसके चलते उन्हें रोका गया। चर्चा है कि हमलावर युवक गांव हुसैनपुर के रहने वाले हैं।

मैनेजमेंट हर तरह हो रही फेल
वहीं इस हमले के बाद एल्डिको कॉलोनी की मैनेजमेंट खिलाफ बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि पहले भी कॉलोनी के ही लोगों व राहगीरों के साथ कॉलोनी के एकदम बाहर लूट की वारदातें हुई। जबकि कॉलोनी में चोरी की वारदातें हो चुकी है। जिसके बाद अब सिक्योरिटी गार्ड पर हमला हो गया। जिसके चलते रेजिडेंट्स को मैनेजमेंट सुरक्षित माहौल देने में कही न कही कामयाब नहीं हो पा रही। आए दिन एल्डिको कॉलोनी को लेकर नया विवाद खड़ा होता रहता है। लेकिन मैनेजमेंट इसे रोकने में सफल नहीं हो रही।

नई कॉलोनी काटने जा रही एल्डिको
वहीं चर्चा है कि एल्डिको की और से पक्खोवाल रोड पर अपनी दूसरी कॉलोनी काटी जा रही है। लेकिन अगर पहली कॉलोनी में ऐसे वारदातें हो रही है, तो दूसरी कॉलोनी में कैसे लोगों को सेफ्टी सुविधाएं मिल सकेगी। हालाकि जब भी कोई डवेलपर कॉलोनी काटता है तो 24 घंटे सिक्योरिटी व सेफ्टी का वादा किया जाता है। शहर में और भी टाउनशिप है, लेकिन हर बार एल्डिको कॉलोनी को लेकर ही नए नए विवाद सामने आते हैं। जिसके चलते मैनजमेंट को इस पर ध्यान देने की जरुरत है।

Leave a Comment