जनहितैषी, 4 दिसम्बर, देवरिया/लखनउ। खबर उत्तर प्रदेश के देवरिया से है जहाँ जनपद में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का जिला पंचायत सभागार में जिला पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
जिला पंचायत सभागार में पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव का पी डी ए परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं को 2027 के चुनाव के लिए आज से ही एक्शन मोड में आ जाना होगा , उन्होंने कहा कि 100 में 60 हमारा है 40 में बंटवारा है उसमें भी हिस्सा हमारा है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा कि प्रदेश के उप चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। 2027 में होने वाले विधान सभा चुनाव में बीजेपी प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनायेगी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सपना धरा कर धरा रह जायेगा । संभल की घटना में सपा के सांसद और विधायक शामिल हैं वहीं लोग घटना भी करा रहे हैं और अपना प्रतिनिधि मण्डल भी भेज रहे हैं।