हरियाना/यूटर्न/17 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद के लिए रणनीति बनाई है। हरियाणा चुनाव के लिए आकाश आनंद कई रैलियां और सभाएं कर चुके हैं। 5 अक्टूबर को मतदान से पहले हरियाणा में बसपा ने तय किया है कि आकाश आनंद अब बड़ी सभाएं और रैलियां नहीं करेंगे। इसकी जगह वो जनता से खुद को कनेक्ट करेंगे। इसके लिए वह बड़ी सभाएं नहीं बल्कि गांव गांव चौपाल करेंगे। वह खेतों में जाकर लोगों से मुलाकात कर बसपा का जनाधार बनाने की कोशिश करेंगे। आकाश आनंद 1 दिन में दो चौपाल करेंगे। बसपा ने इस चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल यानी इनेलो के साथ अलायंस किया है। बसपा की कोशिश है कि वह इस चुनाव में खुद की स्थिति बेहतर कर के हरियाणा से यूपी में यह संदेश देने की कोशिश करे कि वह कमजोर नहीं हुई है। जून 2024 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बसपा को एक भी सीट नहीं मिली और यूपी विधानसभा में भी पार्टी का सिर्फ 1 विधायक है।
स्टार प्रचारक हैं आकाश आनंद
लोकसभा चुनाव के दौरान भी आकाश आनंद ने यूपी में कई रैलियां और सभाएं की थीं। हालांकि चुनाव के बीच ही मायावती ने उन्हें अपरिपक्व बता दिया था। बाद में उनकी रैलियां और सभाएं रुक गईं। लोकसभा चुनाव के बाद मायावती ने आकाश आनंद को दोबारा जिंमेदारियां दीं और जिन राज्यों में अभी चुनाव हो रहे हैं वहां का प्रभार सौंप दिया। 29 वर्षीय आकाश आनंद का नाम शुक्रवार को जारी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। सूची में उनका नाम मायावती और उनके पिता आनंद कुमार के ठीक बाद है।
————-
चुनाव में अब सभाएं नहीं करेंगे आकाश आनंद, बसपा ने मायावती के उत्तराधिकारी के लिए बनाया नया प्लान
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी-दिन रही तेजी
Nadeem Ansari
गुरूवार को लेंगे हेमंत सोरेन शपथ
Shabi Haider
शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी-दिन रही तेजी
Nadeem Ansari
गुरूवार को लेंगे हेमंत सोरेन शपथ
Shabi Haider
विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
Shabi Haider