10 से 23 सितंबर तक प्रोग्राम तय, वरिष्ठ अकाली होंगे शामिल
चंडीगढ़ 8 सितंबर। शिरोमणि अकाली दल-बादल ने 4 विधानसभा सीटों के उप चुनाव से पहले आप सरकार को घेरने की तैयारी कर ली। अकाली अब पूरे पंजाब में बिजली सब्सिडी खत्म करने, पैट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने और बढ़ते अपराधों समेत विभिन्न मुद्दों पर प्रदर्शन करेंगे।
प्रोग्राम का आगाज 10 सितंबर को लुधियाना से होगा। पार्टी के प्रधान बलविंदर सिंह भूदड़ ने बताया कि शिअद नेता-कार्यकर्ता सूबे की मान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सभी अकाली नेताओं और समर्थकों से इस प्रदर्शन में शामिल होने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकार को बेकनकाब करेंगे।
शिअद की तरफ से प्रदर्शन के लिए पूरी योजना बनाई गई है। यह धरने के प्रोग्राम 10 से लेकर 23 सितंबर तक चलेंगे। 10 सितंबर को लुधियाना, 11 सितंबर फिरोजपुर, 12 सितंबर फाजिल्का, 13 सितंबर मोगा, 16 सितंबर श्री मुक्तर साहिब, 17 सितंबर बठिंडा, 18 सितंबर मानसा में प्रदर्शन होंगे। जबकि 19 सितंबर संगरूर , 20 सितंबर बरनाला, और 23 को शहीद भगत सिंह नगर में प्रदर्शन में किया जाएगा। लोकसभा चुनाव से पहले शिअद की तरफ से पूरे प्रदेश में पंजाब बचाओ यात्रा निकाली गई थी। यह यात्रा पार्टी प्रधान सुखबीर बादल की अगुवाई में निकाली गई थी। इसमें लगभग सभी विधानसभा हलकों को कवर करने की कोशिश की गई थी। हालांकि पार्टी को इस यात्रा से चुनाव में फायदा नहीं मिला था। चुनाव में पार्टी बठिंडा सीट के अलावा किसी भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। सीएम भगवंत मान के निशाने पर शिरोमणि अकाली दल के नेता हमेशा रहते हैं। जब वह किसी प्रोग्राम में जाते हैं, तो अकाली दल के नेताओं खासकर प्रधान पर निशान जरूर बोलते हैं।
————-