अमृतसर में मामूली रंजिश के चलते अकाली नेता का पड़ोसी ने ही गोलियां मारकर कर दिया कत्ल

यहां राजासांसी में लगते गांव सैदूपुर में पूर्व सरपंच और शिअद नेता पलविंदर सिंह की हत्या कर दी गई। यह वारदात सोमवार-मंगलवार की रात तकरीबन 12 बजे हुई।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आरोप, पड़ोसी ने कार पार्किंग को लेकर झगड़ा होने पर दिया वारदात को अंजाम

अमृतसर, 8 जुलाई। यहां राजासांसी में लगते गांव सैदूपुर में पूर्व सरपंच और शिअद नेता पलविंदर सिंह की हत्या कर दी गई। यह वारदात सोमवार-मंगलवार की रात तकरीबन 12 बजे हुई।

जानकारी के अनुसार आरोपी शुभम मसीह अकाली नेता पलविंदर का पड़ोसी है। दोनों में पहले भी कई बार कार पार्किंग को लेकर झगड़ा हो चुका था। अब पलविंदर सिंह ने लाइट ठीक कराने के लिए खंबे पर सीढ़ी लगाई थी। जिसके बाद शुभम वहां पहुंचा और पलविंदर सिंह के साथ कार लगाने को लेकर झगड़ पड़ा। शुभम ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाली और पलविंदर सिंह पर गोलियां चला दीं। आरोपी ने पलविंदर सिंह पर तीन गोलियां दागी, जिसके बाद उनकी मौके पर मौत हो गई।

मृतक के बेटे अमृतपाल सिंह ने जानकारी दी कि शुभम, उसकी पत्नी और बेटे की उनसे बोलचाल नहीं है। तकरीबन एक महीने पहले आरोपियों ने कार के शीशे तोड़े थे। तब भी पुलिस को शिकायत की गई थी और तब उसने धमकियां भी दी थी। पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी फुटेज मिली है। जिसके सबूत के तौर पर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

———

 

मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल द्वारा सीमा पार से नशा और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए एंटी-ड्रोन प्रणाली की शुरुआत पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस प्रणाली को तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना यह पहल नशे के खिलाफ जारी जंग में नया अध्याय लिखेगी: अरविंद केजरीवाल कहा, आने वाले दिनों में राज्य भर में छह और ऐसी प्रणालियां तैनात की जाएंगी यह प्रणाली पठानकोट से फाजिल्का तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी सुरक्षा पंक्ति के रूप में तैनात रहेगी: भगवंत सिंह मान ए.डी.एस. प्रणाली नशा और हथियारों की तस्करी का मुकाबला करने में सुरक्षा बलों के लिए और अधिक मददगार साबित होगी

मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल द्वारा सीमा पार से नशा और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए एंटी-ड्रोन प्रणाली की शुरुआत पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस प्रणाली को तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना यह पहल नशे के खिलाफ जारी जंग में नया अध्याय लिखेगी: अरविंद केजरीवाल कहा, आने वाले दिनों में राज्य भर में छह और ऐसी प्रणालियां तैनात की जाएंगी यह प्रणाली पठानकोट से फाजिल्का तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी सुरक्षा पंक्ति के रूप में तैनात रहेगी: भगवंत सिंह मान ए.डी.एस. प्रणाली नशा और हथियारों की तस्करी का मुकाबला करने में सुरक्षा बलों के लिए और अधिक मददगार साबित होगी