अकाली नेता ने नौकरी का झांसा देकर मारी 9 लाख की ठगी, आरोपी कांग्रेस टिकट पर लड़ चुका विधानसभा चुनाव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 11 अक्टूबर। फाजिल्का जिले के जलालाबाद सदर थाना पुलिस ने ठगी के मामले के अकाली दल के नेता को गिरफ्तार किया है। जिस पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर करीब 9 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मलकीत सिंह हीरा के नाम से हुई है। पुलिस अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा एक मुकदमा 173/23 दर्ज किया गया था l जिसमें गांव गरीबा सांदड़ के रहने वाले भजन दास ने आरोप लगाए थे कि उसके बेटे संदीप सिंह को पंजाब पुलिस में सिपाही भर्ती करने के नाम पर उनके साथ मलकीत सिंह हीरा और उसके लड़के ने करीब 9 लाख रुपए की ठगी की है l इसके बाद पुलिस ने आरोपी मलकीत सिंह हीरा को गिरफ्तार किया है l उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है l जहां पर उसका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा l इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी कि इस मामले में हासिल किए गए रुपए कहां पर है और उसका लड़का कहां है l

विधानसभा सभा का लड़ चुका चुनाव
आपको बता दे की मलकीत सिंह हीरा ने 2012 में कांग्रेस के टिकट से जलालाबाद विधानसभा का चुनाव लड़ा था l जो हार गए थे l काफी समय तक कांग्रेस पार्टी में रहे और इसके बाद वह अकाली दल में शामिल हो गए थे l

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना