सांसद अरोड़ा की कोशिश रंग लाई, उनको एयर इंडिया ने पत्र भेजकर किया सूचित
लुधियाना 10 जनवरी। निर्माणाधीन हलवारा एयरपोर्ट से एयर इंडिया ने उड़ान शुरु करने का अधिकारिक ऐलान कर दिया है। ऐसे में जल्द ही यहां से उड़ान शुरु होने का रास्ता साफ हो गया है।
राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के मुताबिक एयर इंडिया ने उन्हें अधिकारिक तौर पर स्पष्ट कर दिया कि उनके द्वारा आने वाले दिनों में हलवारा एयरपोर्टसे उड़ान शुरू की जाएगी। एयर इंडिया के ग्रुप हैड (जीआरसी और कॉर्पोरेट मामले) पी बालाजी ने गत दिवस उनको पत्र भेजा। जिसमें बताया कि रेगुलेटरी अप्रूवल्स प्राप्त करने के बाद एयर इंडिया हलवारा हवाई अड्डे के लिए उड़ान संचालन शुरू कर देगा। यह नया विकास पंजाब में कनैक्टिविटी का विस्तार करने के हमारे प्रयासों में मील का पत्थर है, जिससे व्यापार और पर्यटन, दोनों क्षेत्रों को लाभ होगा।
अरोड़ा को बालाजी ने लिखा है कि भारत के एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर की उन्नति के लिए आपके निरंतर समर्थन और प्रतिबद्धता की गहराई से सराहना करते हैं। अरोड़ा ने उनको पत्र लिखकर उड़ान संचालन की शीघ्र पुष्टि करने का अनुरोध किया था। उन्होंने नटराजन चंद्रशेखरन (चेयरमैन, टाटा संस और एयर इंडिया) के साथ अपनी चर्चा के संदर्भ में यह बात कही थी। इसके बाद 14 अगस्त, 2024 को गुड़गांव में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें कार्तिकेय भट्ट, मोइन, पीयूष खरबंदा, शशि चेतिया शामिल हुए थे।
एयर इंडिया की टीम ने पिछले साल अगस्त में लुधियाना का दौरा किया था। अरोड़ा कार्तिकेय के संपर्क में थे, जो हलवारा हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू करने के बारे में सकारात्मक रहे हैं। अब जल्द ही उड़ानें शुरू होने वाली हैं। अरोड़ा के अनुसार एयर इंडिया से संपर्क करने पर हम संबद्ध एजेंसियों से अपेक्षित अनुमतियां शीघ्र प्राप्त कर सकेंगे।
अरोड़ा ने उनकी मांग स्वीकार करने के लिए एयर इंडिया का आभार जताया। साथ ही लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल का भी धन्यवाद किया, जो हलवारा में चल रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। अरोड़ा ने कहा कि वह आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान के मार्गदर्शन में इस मामले को उठा रहे हैं।
नामी उद्यमियों और शहरियों ने जताई खुशी :
–नीलम साइकिल इंडस्ट्री के मालिक केके सेठ ने खुशी जताई कि एयर इंडिया द्वारा हलवारा एयरपोर्ट से उड़ान शुरु करने का फैसला खुशी वाला है। इससे इंडस्ट्रियल सिटी को लाभ मिलेगा, साथ ही एयर इंडिया को भी आर्थिक तौर पर बड़ा फायदा होगा।
–नामी उद्यमी रजनीश आहूजा ने भी फ्लाइट शुरु करने के एयर इंडिया के फैसले को सराहनीय बताया। साथ ही इस मामले में सांसद संजीव अरोडा के प्रयास की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इसे औद्योगिक नगरी के उद्यमियों व बाकी लोगों को राहत मिलेगी।
–रियल एस्टेट कारोबारी कमल चेतली ने भी हलवारा एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरु होने की अधिकारिक घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया का यह फैसला और एमपी अरोड़ा का प्रयास सराहनीय है।
–इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर ने कहा कि हलवारा एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरु होने से आसपास के जिले को लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। एयर इंडिया के इस फैसले पर अमल कराने में सांसद संजीव अरोड़ा की कोशिश तारीफे-काबिल रही है।
–नामी उद्यमी केके गर्ग ने भी इस फैसले को सराहनीय बताया। साथ ही कहा कि एयर इंडिया को इस मामले में भरोसा रखना चाहिए कि इंडस्ट्रियल सिटी लुधियाना के उद्यमी उसको आर्थिक लाभ पहुंचाने में मददगार बनेंगे।
———–