लुधियाना 13 अक्टूबर। लुधियाना के साउथ सिटी कैनाल रोड के पास मौजूद एआईपीएल की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल, कंपनी की तरफ से ग्लाडा को ईडीसी (एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्ज) चार्ज जमा नहीं करवाए गए हैं। जिस कारण एआईपीएल एक बार फिर से विवादों में आ चुका है। चर्चा है कि इस कारण से अभी एआईपीएल की रजिस्ट्रियों पर भी रोक लग गई है। ऐसे में जब तक एडीसी चार्ज जमा नहीं होते, तब तक रजिस्ट्रियों दोबारा से शुरु नहीं होगी। हालांकि इसके बाद भी तय समय में पेमेंट अदा न की गई तो और भी कई पैनल्टी कंपनी पर लग सकती है। बता दें कि एआईपीएल के करीब 10 करोड़ रुपए पेडिंग हैं। जिसे कंपनी ने पिछले छह महीने से जमा नहीं करवाए हैं।
आईरियो वाटरफ्रंट का बकायदा था पेडिंग
जानकारी के अनुसार आईरियो वाटरफ्रंट की और से पहले कैनाल रोड पर जमीन खरीदी गई थी। आईरियो की और से ग्लाडा को ईडीसी चार्ज दिए जा रहे थे। यह दरअसल, डेवलपमेंट चार्ज होते हैं। लेकिन फिर यह चार्ज देने बंद कर दिए गए। जिस कारण आईरियो पर करीब 3 से 400 करोड़ रुपए पेडिंग ईडीसी चार्ज खड़े हो गए। लेकिन बाद में आईरियो की जमीन को एआईपीएल की तरफ से खरीद लिया गया। जिसके चलते फिर एआईपीएल ने वे चार्ज किश्तों में अदा करने शुरु किए।
क्वार्टरली देनी होती है किश्त
चर्चा है कि एआईपीएल की और से ग्लाडा को क्वार्टरली किश्त देनी होती है। यह किश्त करीब 5 करोड़ रुपए होती है। लेकिन एआईपीएल की और से पिछले छह महीने से एक भी पैसा नहीं दिया। जिसके चलते छह महीने के 10 करोड़ रुपए पेडिंग चल रहे हैं। इसी कारण से अब ग्लाडा द्वारा एआईपीएल पर सख्ती करनी शुरु कर दी गई है।
मुश्किल से सुधरी छवि, अब फिर हो रही खराब
चर्चा है कि एआईपीएल की बहुमुश्किल से छवि सुधरी थी। क्योंकि आईरियो द्वारा ग्लाडा की पेमेंट न देने और डेवलपमेंट न करने के कारण जनता में उसकी छवि काफी खराब हो गई थी। लेकिन फिर एआईपीएल ने आकर उसमें सुधार किया और दोबारा से कारोबार शुरु किया। लेकिन अब पेमेंट अदायगी न होने के कारण फिर से कंपनी का अक्स खराब होना शुरु हो गया है।
—