एयरलाइन से 10 दिन में रिपोर्ट मांगी, तीनों अफसरों पर गंभीर लापरवाही के आरोप
 नई दिल्ली, 21 जून। अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने के मामले में डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानि डीजीसीए ने अहम निर्देश जारी किया है। उसने शनिवार को एअर इंडिया को तीन अफसरों को हटाने का आदेश दिया है।
नई दिल्ली, 21 जून। अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने के मामले में डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानि डीजीसीए ने अहम निर्देश जारी किया है। उसने शनिवार को एअर इंडिया को तीन अफसरों को हटाने का आदेश दिया है।
जानकारी के मुताबिक इनमें डिविजिनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग करने वाली चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और क्रू शेड्यूलिंग की प्लॉनिंग से जुड़ी पायल अरोड़ा शामिल हैं। तीनों अफसरों के खिलाफ यह कार्रवाई एविएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन को लेकर की गई। डीजीसीए ने एअर इंडिया को तत्काल प्रभाव से इन्हें क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से जुड़े रोल से हटाने का आदेश दिया।
दूसरी तरफ, एअर इंडिया ने कहा कि डीजीसीए के आदेश को लागू कर दिया गया है। कंपनी के चीफ ऑपरेशन्स ऑफिसर अगले आदेश तक इंट्रीग्रेटेड ऑपरेशन्स कंट्रोल सेंटर की सीधी निगरानी करेंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह आदेश 20 जून को दिया गया था, जो आज सामने आया। यह फैसला अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश हादसे के बाद लिया गया। लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई थी। प्लेन मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकराया था, जिससे यात्रियों समेत कुल 270 लोग मारे गए थे।
————-
 
								 
				 
											




