पंजाब/यूटर्न /13 जून: बंबीहा गरूप के गैंगस्टरों को मारने की जिमेंदारी लेने वाले गैंगस्टर दीपक टीनू के साथी को एडीजीपी ने गिरफतार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान मोहाली के रहने वाले विजय के रूप में हुई है। वह गैंगस्टर जेल में बंद दीपक टीनू के कहने पर काम करता था। यह लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य है। इसे बंबीहा गैंग के सदस्यों को मारने की जिंमेदारी दी गई थी। यह मोहाली के मेमंदपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दीपक टीनू इन दिनों पंजाब की बठिंडा जेल में बंद है। उसने इसी साल 12 फरवरी को जेल के सहायक अधीक्षक को जान से मारने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं उसने साथियों के साथ मिलकर अधिकारी के साथ धक्का मुक्की भी की थी। बठिंडा पुलिस ने इस मामले में उसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया था। दीपक टीनू, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी शामिल रहा है। जेल के अंदर उसने यह वारदात अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। ज्ञात रहे कि कि टीनू अपनी गर्लफ्रेंड जतिंदर कौर से मिले बिना भाग गया था। बताया जा रहा था कि राजस्थान तक दोनों साथ थे। वहां से अलग होते समय टीनू ने गर्लफ्रेंड को कहा था कि वह उसे मुंबई में मिलेगा, लेकिन उसने जतिंदर कौर के साथ धोखा किया। टीनू उससे मिलने की बजाय सीधा मॉरीशस के रास्ते साउथ अफ्रीका भाग गया। जिसके बाद जतिंदर कौर को पुलिस ने पकड़ लिया था।
————–
