आंदोलित किसान आज पंजाब में दोपहर साढ़े 12 बजे से ढाई बजे 22 जिलों में 35 जगह ट्रेन रोकेंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा में भी एक जगह ट्रेनें रोकने का प्लान, चंडीगढ़, अंबाला, अमृतसर और जम्मू रूट प्रभावित रहेंगे

लुधियाना 3 अक्टूबर। आंदोलित किसान फसलों पर एमएसपी की लीगल गारंटी समेत अन्य मुद्दों को लेकर आज वीरवार को बड़ा कदम उठाएंगे।

जानकारी के मुताबिक किसान जत्थेबंदियां दोपहर साढ़े 12 बजे से ढाई बजे तक रेलवे ट्रैकों पर धरना देंगी। उनका पंजाब के 22 जिलों में 35 जगह और हरियाणा में एक जगह ट्रेनें रोकने का प्लान है। यह धरना प्रदर्शन संयुक्त किसान मोर्चा-गैर राजनीतिक और किसान मजदूर संगठन के बैनर तले चलेगा। ऐसे में ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों को दिक्कत उठानी पड़ सकती है।

बताते हैं कि धरने की समय अवधि के दौरान चंडीगढ़, अंबाला, अमृतसर और जम्मू रूट प्रभावित रहेगा। दूसरी तरफ इसे लेकर फिरोजपुर मंडल और अंबाला मंडल की ओर से 2 घंटे के बंद के कारण ट्रेनों को रद्द व शॉर्ट टर्मिनेट किए जाने का औपचारिक ऐलान किया है।

———–

 

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया