व्हाट्सएप कॉल कर मांगी दो करोड़ की फिरौती, पैसे न देने पर दी परिवार को मार देने की धमकी
लुधियाना 21 अप्रैल। अग्र नगर के धागा कारोबारी को कॉल कर तीन करोड़ की फिरौती मांगने के मामले के बाद अब डॉक्टर व कारोबारी को भी कॉल कर फिरौती मांगी गई है। दोनों से दो दो करोड़ रुपए फिरौती देने और पेमेंट न देने के बदले परिवार को मार देने की धमकियां दी गई। हालांकि कहा जा रहा है कि धागा कारोबारी से फिरौती मांगने के आरोप में पकड़े गए फॉरच्यूनर कार चालकों द्वारा ही डॉक्टर और कारोबारी से फिरौती मांगी गई थी। थाना सराभा नगर की पुलिस ने जीवनप्रीत नगर के डॉ. दमनदीप सिंह मक्कड़ की शिकायत पर तेजिंदरपाल सिंह, अमृतपाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबकि दूसरे मामले में थाना मॉडल टाउन की पुलिस ने मॉडल टाउन के गौरव विरमानी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।
कई दिनों से फॉरच्यूनर कार कर रही थी पीछा
डॉ. दमनदीप सिंह मक्कड़ ने बताया कि साल 2023 दिसंबर महीने में उन्हें शक हुआ था कि दो युवक उनका फॉर्च्यूनर कार में पीछा कर रहे है। लेकिन उन्होंने उन युवकों को अनदेखा कर दिया। 27 जनवरी और फिर 2 फरवरी को उन्हें विदेश नंबर से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज आया। कॉल करने वाले ने उनसे दो करोड़ की फिरौती मांगी। बदमाश ने कहा कि यदि उसने पैसे न दिए तो वह उसके परिवार को जान से मार देंगे। इस संबंधी उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
विदेशी नंबर से आई थी कॉल
कारोबारी गौरव विरमानी ने बताया कि वह 27 जनवरी को उसके मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा विदेशी नंबर से कॉल आई थी। उसने उनसे 2 करोड़ रुपए मांगे। उसने पुलिस को बताया कि 20 दिन पहले PB-65-आखिर में 8 नंबर था, जो उनका पीछा कर रही है। 8 अप्रैल को फिर से फिरौती मांगने वालों का उसे फोन आया।