सीएम मान का ऐलान, होगा हर पंजाबी का 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, नीले-पीले नहीं सिर्फ आधार कार्ड चलेंगे
—-
दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाकर आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली योजना लागू कर ‘आम लोगों’ को जोड़ा था
चंडीगढ़, 8 जुलाई। पंजाब और गुजरात में विधानसभा उप चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी खासी उत्साहित है। मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ लॉन्च की।
गौरतलब है कि इस योजना के तहत पंजाब के हर व्यक्ति को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। दो अक्टूबर से सेहत कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड या वोटर कार्ड लेकर जाना पड़ेगा। सीएम मान ने कहा कि इस योजना में बड़े-बड़े अस्पताल शामिल हैं। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। पहले तो नीले-पीले कार्ड में फंस रहे। हमने तय किया कि जो पंजाब का निवासी है, उसका इलाज होगा। यहां काबिलेजिक्र है कि केंद्र की मोदी सरकार सेहत बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराती है। सियासी जानकार मान रहे हैं कि आप ने 10 लाख रुपये वाली सेहत बीमा योजना लागू कर केंद्र की बीजेपी सरकार वाली 5 लाख की योजना का ‘सियासी-काउंटर’ किया है।
मुफ्त बिजली योजना ने बनाई थी आप ने पकड़ :
दिल्ली के बाद आप ने पंजाब में मुफ्त बिजली योजना लागू कर आप ने आम लोगों के बीच खास पकड़ बनाई थी। सियासी जानकारों की मानें तो पंजाब के 2027 में आने वाले विस चुनाव के नजरिए से आम आदमी पार्टी गंभीरता से तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में लोगों का 10 लाख रुपये का इलाज मुफ्त कराने की योजना लागू की जा रही है। ताकि केंद्र की बीजेपी सरकार की 5 लाख रुपये की योजना का ‘सियासी-काउंटर’ किया जा सके।
मान ने विरोधियों पर भी कसे तंज :
चंडीगढ़ में सेहत बीमा योजना लॉन्च करते वक्त सीएम मान ने तंज कसा कि पिछली सरकारों ने रंगले पंजाब को चिट्टे यानि नशे का पंजाब बना दिया। अब हमने नशे के विरुद्ध युद्ध छेड़ दिया है। लोग चाहते हैं कि मैं मजीठिया पर बोलूं, लेकिन मैं नहीं बोलूंगा, अब तो कानून बोलेगा। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए मान ने कहा कि ये लोग तो सिंदूर ही बांटने लग गए, जिस पर काफी शोर मचा। अमेरिका के लोग ट्रंप को चुनकर पछता रहे हैं। वहां के हालात भी कुछ वैसे ही हैं, जैसे हमारे यहां हैं। आप सुप्रीमो केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के शिक्षा के सर्वे में पंजाब 29वें स्थान पर था, लेकिन इस बार पंजाब नंबर वन पर है। जो काम हमने 3 साल में किया है, वह काम अकाली दल और कांग्रेस वाले भी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने नहीं किया। सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि सेहत बीमा योजना पंजाब के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगी।
————